Sanath Jayasuriya: टीम इंडिया और श्रीलंका (IND VS SL) के बीच में सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होने वाली है. 27 जुलाई से शुरू हो रही श्रीलंका सीरीज से पहले टीम को नए हेड कोच का ऐलान करना है.
जिसको लेकर अब बड़ी अपडेट सामने आ गई है. जिसके अनुसार अब टीम के नए हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) नहीं बल्कि सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
सनथ जयसूर्या बने श्रीलंका के नए हेड कोच
श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप का 2024 (T20 World Cup 2024) का संस्करण काफी खराब रहा था. जिस वजह से श्रीलंका की टीम सुपर 8 स्टेज के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी.
श्रीलंका के लिए टी20 वर्ल्ड कप में हेड कोच की जिम्मेदारी निभाने वाले क्रिस सिल्वरवुड ने टीम के ख़राब प्रदर्शन से परेशान होकर हेड कोच की जिम्मेदारी से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SCB) ने सितंबर महीने तक श्रीलंका के हेड कोच के रूप में सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) को जिम्मेदारी प्रदान की है.
Sanath Jayasuriya has been appointed as Sri Lanka’s interim Head Coach. (Espncricinfo). pic.twitter.com/Ju718URByd
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 8, 2024
भारत- इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में हेड कोच की जिम्मेदारी निभाएंगे जयसूर्या
सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) जुलाई 27 से 6 अगस्त के बीच में होने वाली भारत के खिलाफ सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त और सितंबर महीने में होने वाली 3 टेस्ट मैचों के लिए श्रीलंका के हेड कोच की जिम्मेदारी निभाएंगे. सनथ जयसूर्या की बात करें तो उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट के उत्थान के लिए काफी कुछ किया है. साल 1996 में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली श्रीलंका की टीम में सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) ने सबसे अहम रोल निभाया था.
श्रीलंका के लिए चीफ़ सिलेक्टर की जिम्मेदारी भी निभा चूके है सनथ जयसूर्या
सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) रिटायरमेंट के बाद से श्रीलंका क्रिकेट के साथ समय- समय पर जुड़ते हुए नज़र आए है. हाल ही में जिम्मेदारी स्वीकार करने वाले सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए चीफ़ सिलेक्टर की भी जिम्मेदारी निभा चूके है.
दिग्गज खिलाड़ियों में होती है सनथ जयसूर्या की गिनती
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) ने इंटरनेशनल लेवल पर टीम के लिए लगभग 20 साल खेला है. इस दौरान सनथ जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए 110 टेस्ट, 445 वनडे मुक़ाबले भी खेले है. सनथ जयसूर्या ने 110 टेस्ट में 40 से अधिक की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 6973 रन बनाए है वहीं 445 वनडे मैचों में सनथ जयसूर्या ने 13430 रन बनाए है.
इंटरनेशनल लेवल पर सनथ जयसूर्या के नाम 42 शतक दर्ज़ है. ऐसे में सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) जैसे इतने दिग्गज खिलाड़ी के कोचिंग स्टाफ में शामिल होने से श्रीलंका क्रिकेट टीम को फायदा मिल सकता है.
यह भी पढ़े: श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज खेलने जायेगी नई टीम इंडिया, 15 सदस्यीय टीम में शामिल 8 युवा खिलाड़ी