Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी टीम में पड़ी फूट, बाबर आज़म की हिटलरशाही से परेशान हुए खिलाड़ी

भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी टीम में पड़ी फूट, बाबर आज़म की हिटलरशाही से परेशान हुए खिलाड़ी 1

बाबर आजम (Babar Azam): टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन पहले ही मैच में बहुत खराब रहा और टीम को अमेरिका के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा है। जिसके चलते पाकिस्तानी मीडिया से लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी तक पाक टीम की जमकर आलोचना कर रहे हैं।

क्योंकि, पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेल रही अमेरिका टीम ने पाकिस्तान को बेहद ही कड़ी टक्कर दी और सुपर ओवर में बड़ा उलटफेर करके पाक टीम को मात दे दी। जबकि अब पाकिस्तान टीम में हार के बाद फूट पड़ती नजर आ रही है और इसका जिम्मेदार कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को माना जा रहा है।

Babar Azam कर रहे हैं अपनी मनमानी

भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी टीम में पड़ी फूट, बाबर आज़म की हिटलरशाही से परेशान हुए खिलाड़ी 2

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को कप्तानी से हटा दिया गया था। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से पहले उन्हें दोबारा कप्तानी दी गई। लेकिन बाबर आजम की कप्तानी में टीम अब अमेरिका जैसी टीम से भी हार का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कर चुकी है। टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका के खिलाफ मिली हार के बाद अब पाकिस्तान टीम में फूट पड़ती नजर आ रही है।

इसका खुलासा पाकिस्तान के एक पत्रकार ने किया है। पत्रकार ने अपने ट्वीटर के जरिए बताया है कि, बाबर आजम तानाशाही माइंडसेट से कप्तानी कर रहे हैं। जिसके चलते सभी पाकिस्तानी खिलाड़ी इस बात से नाराज हैं और अब टीम में फूट पड़ गई है।

सीनियर खिलाड़ियों की नहीं सुनते हैं बात

बता दें कि, अमेरिका के खिलाफ मैच में मिली हार के बाद अब यह खबर भी सामने आ रही है कि, बाबर आजम अपने टीम के ही सीनियर खिलाड़ियों की नहीं सुनते हैं। जबकि मैदान पर कोई भी फैसला लेने से पहले किसी भी खिलाड़ी से बातचीत नहीं करते हैं।

जबकि अमेरिका के खिलाफ मैच में भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सीनियर गेंदबाज मोहम्मद आमिर अपने कप्तान बाबर आजम से तेज गेंदबाज़ों से गेंदबाजी कराने को बोलते हैं। लेकिन बाबर आजम स्पिनर से गेंदबाजी कराते हैं।

भारत से है अगला मैच

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब पाकिस्तान को भारत के साथ मुकाबला खेलना है। जो की नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क के मैदान पर खेला जाएगा। अगर भारत के खिलाफ पाकिस्तान मुकाबला हारती है तो टीम सुपर 8 की रेस से लगभग बाहर हो जाएगी।

हालांकि, पाकिस्तान के हालिया फॉर्म को देखते हुए बाबर आजम की टीम का जीतना मुश्किल लग रहा है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप में अबतक पाकिस्तान 7 मैचों में मात्र 1 बार ही टीम इंडिया को हरा पाई है।

Also Read: पाकिस्तान को हराने के बाद अमेरिकी कप्तान ने टीम इंडिया को दी सरेआम धमकी, कहा- उन्हें तो हम…

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!