सेमीफाइनल मैच से पहले इंग्लैंड खेमे में पसरा मातम, इस दिग्गज का अचानक हुआ निधन, गम में डूबी रोहित-कोहली समेत पूरी टीम इंडिया 1

टीम इंडिया (Team India): 27 जून को भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है। जबकि एक और सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा।

बता दें कि, टीम इंडिया और इंग्लैंड की टीम का मुकाबला गयाना के मैदान पर खेला जाएगा। जिसके लिए दोनों टीमें जमकर अभ्यास कर रही हैं। हालांकि, इस महामुकाबले से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम में मातम पसर गया है। क्योंकि, इंग्लैंड के एक दिग्गज की मौत के चलते सभी खिलाड़ियों को मैच से पहले इस खबर ने हिलाकर रख दिया है।

Advertisment
Advertisment

इस दिग्गज का हुआ निधन

सेमीफाइनल मैच से पहले इंग्लैंड खेमे में पसरा मातम, इस दिग्गज का अचानक हुआ निधन, गम में डूबी रोहित-कोहली समेत पूरी टीम इंडिया 2

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले इंग्लैंड और भारतीय टीम दोनों को ही बड़ा झटका लगा है। क्योंकि, 84 साल के दिग्गज फ्रैंक डकवर्थ का 21 जून को निधन हो गया है। फ्रैंक डकवर्थ ने टोनी लेविस के साथ मिलकर क्रिकेट में डकवर्थ-लुईस नियम बनाया था।

इस नियम के हिसाब से बारिश मैच के रिजल्ट निकाले जाते हैं। फ्रैंक डकवर्थ इंग्लैंड के रहने वाले थे और उनकी मौत से कहीं न कहीं इंग्लैंड टीम में मातम पसर गया होगा। जबकि ऐसा माना जा रहा दिग्गज फ्रैंक डकवर्थ की मौत के चलते टीम इंडिया भी शोक में डूबी होगी।

दोनों टीमें चल रही हैं शानदार फॉर्म में

बता दें कि, दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। क्योंकि, दोनों ही टीमें शानदार फॉर्म में चल रही हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है।

Advertisment
Advertisment

ग्रुप चरण में टीम इंडिया अजेय रही है। जबकि सुपर 8 में टीम इंडिया ने अपने तीनों मैचों में जीत हासिल की। जबकि इंग्लैंड टीम भी काफी शानदार फॉर्म में चल रही है और टीम ग्रुप मैचों के बाद सुपर 8 में बेहतरीन कर सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही।

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड

बता दें कि, भारत और इंग्लैंड टीम अबतक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 4 बार आमने-सामने हुई हैं। जिसमें दोनों टीमें 2-2 बार मुकाबला जीतने में सफल रही हैं। पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में दोनों टीम के बीच मुकाबला खेला गया था। जिसमें इंग्लैंड ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी। लेकिन इस बार टीम इंडिया उस हार का बदला लेना चाहेगी।

Also Read: 14 छक्के-21 चौके, टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो रणजी में ईशान किशन ने काटा बवाल, गेंदबाजों का भूत बनाकर ठोका तूफानी दोहरा शतक