Before the T20 World Cup, Australia announced its new captain, not Cummins-Smith but handed over the command to this veteran.

Australia : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia) जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए भी फेवरेट माना जा रहा है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने से लगभग 5 महीने पहले ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के द्वारा टीम के नए टी20 फॉर्मेट के कप्तान का ऐलान कर दिया है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम के कप्तान के रूप में पैट कमिंस (Pat Cummins) और स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) नहीं बल्कि इस दिग्गज खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी प्रदान की है.

Advertisment
Advertisment

मिच मार्श को मिली है वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के लिए टीम की कप्तानी

Mitch Marsh

32 वर्षीय दिग्गज ऑलराउंडर मिशेल मार्श जिन्होंने साल 2021 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को उनका पहला टी20 वर्ल्ड कप ख़िताब जितवाने में निभाई थी उन्हें ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने फरवरी में होने वाले वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है.

इससे पहले इंडिया के खिलाफ हुई 5 टी20 मुक़ाबलों की सीरीज के लिए कप्तान के तौर पर मैथ्यू वेड (Mathew Wade) को जिम्मेदारी प्रदान की गई है लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम स्क्वाड की कप्तानी की जिम्मेदारी ऑलराउंडर मिशेल मार्श को दी है.

कमिंस-स्मिथ को नहीं मिला है टीम स्क्वाड में मौका

Australia

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज के खिलाफ फरवरी महीने में होने वाले टी20 सीरीज के लिए टीम स्क्वाड में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins)  को आराम दिया गया है.

इंडिया के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करने वाले स्टार दिग्गज बल्लेबाज़ स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) को भी टीम स्क्वाड में मौका नहीं दिया है. स्टीवन स्मिथ की जगह हमें वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टी 20 सीरीज में मैट शॉर्ट (Matt Short) टीम के लिए डेविड वॉर्नर (David Warner) के साथ ओपनिंग करते हुए नज़र आ सकते है.

वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के लिए चुनी गई टीम स्क्वाड

मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेसन बेहरेनडोर्फ, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा

यह भी पढ़ेंःमहेंद्र सिंह धोनी की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें