Before the T20 World Cup, India got the backup of Hardik Pandya, he bowls at 140kmph, hits long sixes.

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup): आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अब तक कुल 27 मुकाबले खेले जा चुके हैं और इस दौरान टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। जिसके चलते शानदार फार्म में चल रहे खिलाड़ियों को T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में मौका मिल सकता है।

बता दें कि, T20 वर्ल्ड कप के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह एक ऐसे और ऑलराउंडर खिलाड़ी को जगह मिल सकती है जो लंबे-लंबे छक्के के साथ 140 kmph स्पीड से गेंदबाजी कर सकता है।

Advertisment
Advertisment

Hardik Pandya की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकती है जगह

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को मिला हार्दिक पांड्या का बैकअप, 140kmph से करता बॉल, लगाता लंबे-लंबे छक्के 1

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube) काफी शानदार फार्म में चल रहे हैं। जिसके चलते उन्हें T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के स्क्वाड में जगह मिल सकती है। जबकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बैकअप के रूप में भी शिवम दुबे को देखा जा रहा है।

क्योंकि, शिवम दुबे (Shivam Dube) बल्लेबाजी के साथ बेहतरीन गेंदबाजी भी करते हैं और उनका घरेलू क्रिकेट में काफी बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम की तरफ से खेलते हुए शिवम दुबे अब तक पिछले कुछ सीजन से शानदार पारियां खेल चुके हैं।

शिवम दुबे का आईपीएल में प्रदर्शन

आईपीएल 2024 में ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे अब तक 5 मैचों में 176 रन बना चुके हैं। जबकि शिवम दुबे अब तक आईपीएल में कुल 55 मुकाबले खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने 143 की स्ट्राइक रेट से 1254 रन बना चुके हैं।

Advertisment
Advertisment

इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 95 रनों का रहा है। शिवम दुबे अब तक 91 पारियों में कुल 7 अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं, उनके नाम आईपीएल में 4 विकेट भी है। जबकि भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए शिवम दुबे कुल 8 विकेट झटक चुके हैं।

शिवम दुबे को मिल सकता है टीम इंडिया में मौका

आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रहे शिवम दुबे को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है और उन्हें T20 वर्ल्ड कप के लिए मौका दिया जा सकता है। क्योंकि, कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का मानना है कि, शिवम दुबे इस समय स्पिनर के खिलाफ सबसे बेहतरीन भारतीय बल्लेबाज हैं और उन्हें बीसीसीआई को मौका जरूर देना चाहिए। शिवम दुबे अभी हाल ही में खेले गए अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज में भारतीय टीम की तरफ से मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी जीते थे।

Also Read: ‘मैं हार्दिक पांड्या को नहीं चुनुँगा….’ दिग्गज ने कर दिया बड़ा ऐलान, बताया टी20 वर्ल्ड कप में HARDIK PANDYA को नहीं मिलेगी जगह