वर्ल्ड कप (World Cup) : भारत में हर युवा खिलाड़ी क्रिकेटर बनने के ख्वाब देखता है लेकिन चंद खुशनसीब खिलाड़ी ही टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेलने का अपना सपना पूरा कर पाते है. टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेलने के लिए आपके पास प्रतिभा के साथ-साथ क़िस्मत का साथ भी होना चाहिए. अगर आपके पास दोनों ही चीज मौजूद है तो ही आप टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेल पाएंगे. जिसके चलते काफी खिलाड़ी क्रिकेट के बजाय अन्य कार्य करने लगते या फिर विदेश में जाकर क्रिकेट खेलने का फैसला करते है.
आज हम जिस युवा खिलाड़ी की बात कर रहे है उन्होंने क्रिकेट को छोड़ फ़ूड डिलीवरी बॉय के रूप में काम करना शुरू कर दिया था लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ कि वो फ़ूड डिलीवरी बॉय अगले महीने से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के सपोर्ट स्टाफ में हिस्सा है.
नीदरलैंड्स की टीम से जुड़े लोकेश कुमार
चेन्नई में फूड डिलीवरी बॉय के रूप में काम करने वाले लोकेश कुमार (Lokesh Kumar) को नीदरलैंड्स (Netherlands) की टीम ने नेट बॉलर के तौर पर टीम में शामिल किया है. लोकेश कुमार की बात करे तो वो एक चाइनामैन गेंदबाज़ है. नीदरलैंड्स की टीम मैनेजमेंट ने उन्हें 10 हजार गेंदबाजों के आकलन करने के बाद उन्हें नेट गेंदबाज़ के तौर पर टीम में शामिल किया है. लोकेश ने नीदरलैंड्स की टीम के लिए नेट बॉलर बनने के लिए मोबाइल से अपनी बोलिंग की वीडियो शूट करके अप्लाई किया था.
तमिलनाडु में क्लब क्रिकेट खेलते है लोकेश कुमार
लोकेश कुमार चेन्नई में होने वाले क्लब और डिवीज़न क्रिकेट में खेलते है. लोकेश कुमार ने हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान बताया कि
“नीदरलैंड्स के लिए नेट बॉलर के तौर पर चुने जाना मेरे क्रिकेटिंग करियर के सबसे अनमोल पलों में से एक है.लोकेश कुमार ने इंटरव्यू में आगे बात करते हुए बताया कि उन्होंने 4 साल तक तमिलनाडु के पांचवें डिवीजन में क्रिकेट खेला है और मौजूदा सीजन के लिए वो चौथे डिवीजन में खेलने के लिए उन्होंने इंडियन ऑयल के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.”
इन भारतीय गेंदबाज़ो का भी हुआ नेट बॉलर के तौर पर सेलेक्शन
Thank you for the overwhelming response to our net bowlers hunt, India. Here the 4 names who will be part of the team's #CWC23 preparations. 🙌 @ludimos pic.twitter.com/arLmtzICYH
— Cricket🏏Netherlands (@KNCBcricket) September 19, 2023
चेन्नई के फ़ूड डिलीवरी बॉय लोकेश कुमार के अलावा भी नीदरलैंड्स ने तीन अन्य भारतीयों गेंदबाज़ो को भी नेट बॉलर के तौर पर टीम के साथ जोड़ा है. जिसमें हेमंत कुमार, राजमणि प्रसाद और हर्ष शर्मा का नाम शामिल है. हेमंत कुमार बाएं-हाथ के तेज गेंदबाज हैं। वही हर्ष शर्मा बाएं-हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर हैं और राजमणि प्रसाद को इस साल के आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अपनी टीम में नेट बॉलर के रूप में चुना हुआ था.
ये भी पढें: VIDEO: काउंटी में पकड़ा गया 146 साल के क्रिकेट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच, कभी नहीं लपका गया था ऐसा नायाब कैच