before-the-world-cup-the-netherlands-team-suffered-a-crushing-defeat-against-the-indian-home-team

वर्ल्ड कप (World Cup) को शुरू होने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बचा है। 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है। सभी टीमें वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आ चुकी हैं। जिनमें नीदरलैंड की टीम भी शामिल है। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले नीदरलैंड की टीम भारत की घरेलू टीम कर्नाटक की टीम से वनडे मुकाबला खेला।

नीदरलैंड की अंतर्राष्ट्रीय टीम को भारत की घरेलू स्तर की टीम कर्नाटक ने बुरी तरह हाराया। आइए जानते हैं क्या रहा मैच का हाल। कैसे नीदरलैंड के वो खिलाड़ी जिन्होंने वेस्टइंडीज को हराकर वर्ल्ड कप से बाहर किया था लेकिन खुद भारत के घरेलू खिलाड़ियों से हार गए।

Advertisment
Advertisment

कर्नाटका ने नीदरलैंड को 142 रनों से हराया

क्रिकेट जगत में मची सनसनी, वर्ल्ड कप खेलने आई नीदरलैंड को भारत की गलियोँ में खेलने वाले लड़कों ने 142 रन से हराया 1

नीदरलैंड की टीम वर्ल्ड कप (World Cup) खेलने के लिए भारत पहुँच चुकी है। इसके साथ ही नीदरलैंड की टीम ने टीम ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है । नीदरलैंड की टीम ने कर्नाटका की टीम के साथ अभ्यास मैच खेल के अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत की। लेकिन कर्नाटक और नीदरलैंड के बीच खेले गए इस अभ्यास मैच में नीदरलैंड की टीम को तगड़ा झटका लगा है।

नीदरलैंड की टीम को कर्नाटका की टीम ने अभ्यास मुकाबले में 142 रनों से हराकर जीत दर्ज की। अपनी इस हार के बारे मे नीदरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट करके फैंस को जानकारी देते हुए अपनी उदासी भी जाहिर की। ट्वीट में नीदरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने लिखा कि,“आज कर्नाटक से 142 रन से हार. वर्ल्ड कप के लिए अच्छी शुरुआत नहीं है, लेकिन हम अपना उत्साह ऊंचा रखेंगे और कल मजबूत होकर कर्नाटका के खिलाफ मैदान पर वापसी करेंगे।”

Advertisment
Advertisment

ये रहा मैच की लेखा जोखा

नीदरलैंड और कर्नाटका के बीच खेले गए मुकाबले में कर्नाटका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 46 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान 264 रन बनाए। नीदरलैंड्स की तरफ से काइन क्लेन और भारतीय मूल के विक्रमजीत सिंह ने 3-3 विकेट चटकाए। कर्नाटका की ओर से आर समर्थ ने सबसे ज्यादा 81 रनों की पारी खेली। इसके अलावा देवदत्त पड्डीकल ने भी 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

265 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। कर्नाटका के गेंदबाजों के आगे के नीदरलैंड की टीम का कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक सका। पूरी टीम मात्र 122 रनों पर ही सिमट गई। कर्नाटका की ओर विदवथ कावेरप्पा और कौशिक ने 4-4 विकेट चटकाए। नीदरलैंड्स की टीम की वर्ल्ड कप (World Cup) की शुरुआत बेहद खराब हुई है।

Also Read: वर्ल्ड कप 2023 से पहले ही शुरू हो गई मैचों की फिक्सिंग, 1.20 करोड़ जब्त और 7 दिग्गजों को किया गया गिरफ्तार

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.