वर्ल्ड कप 2023(World Cup 2023) को शुरू होने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बचा है। 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप की शुरुआत होनी है। इस बार का वर्ल्ड कप भारत में ही खेला जाना है। साल 2011 में जब आखिरी वर्ल्ड कप भारत में खेला गया था। तब टीम इंडिया ने खिताब अपने नाम किया था। ऐसी ही कुछ उम्मीद फैंस को उस बार टीम इंडिया से होगी। वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।
इसके लिए कल यानी 18 सितंबर को टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 2 टीमों की घोषणा की है। टीम में अचानक से कप्तान रोहित शर्मा के कहने पर 23 साल के इस खिलाड़ी को जगह दी गई है। वर्ल्ड कप को देखते हुए इस खिलाड़ी को टीम में चुना गया है। वर्ल्ड कप की टीम में भी इस खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है। आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी।
वाशिंगटन सुंदर को World Cup की टीम में किया जा सकता है शामिल
टीम इंडिया ने अपनी आखिरी ICC ट्रॉफी साल 2013 में जीती थी। इसके बाद टीम इंडिया ने सेमीफाइनल और फाइनल तो कई खेले लेकिन टीम खिताब नहीं जीत पाई है। वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया खिताब से चली आ रही इस दूरी को खत्म करना चाहेगी। वर्ल्ड कप (World Cup) भारत में होना है ऐसे में भारतीय टीम सबसे बड़ी दावेदार है। भारतीय पिचों को देखते हुए टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम चुन ली है। लेकिन अभी भी कुछ बदलाव बाकी है जैसे टीम इंडिया में ऑफ स्पिनर नहीं है।
इसी को ध्यान में रखते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने 23 साल के ऑफ शानदार ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल करने का विचार कर रहे हैं। वाशिंगटन भारतीय पिचों पर टीम इंडिया के लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं। गेंदबाजी के साथ-साथ वो टीम के लिए निचेल क्रम में आकार बल्ले से तेजी से रन बना सकते हैं।
अक्षर पटेल हो सकते हैं बाहर!
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घोषित हुई टीम में अक्षर पटेल को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। लेकिन उन्हें सब्जेक्ट टू फिटनेस के तहत शामिल किया गया है। यानी अगर वो ठीक हुए तो ही टीम के लिए खेल पाएंगे। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे। अब ऐसे में उन्हें वर्ल्ड कप की स्क्वाड से भी बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह टीम में वाशिंगटन सुंदर को जगह मिलती हुई दिख रही है।
Also Read: भारत के इन 3 बल्लेबाजों ने बनाए हैं अपने पहले एशिया कप में 300+ रन