Ben Stokes
Ben Stokes

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) इन दिनों बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की अगुआई में भारतीय दौरे पर आई हुई है और इस दौरे पर इंग्लैंड की टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भाग लेना है। अभी तक सीरीज के 2 मैच खेले जा चुके हैं और सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी हुई है, इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट के मैदान में खेला जाएगा।

इंग्लैंड की टीम के लिए यह दौरा बहुत अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दौरे से ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम का भविष्य तय होगा। इसी के साथ ही सोशल मीडिया पर खबर वायरल हो रही है कि, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

Advertisment
Advertisment

Ben Stokes ने किया संन्यास का ऐलान

Ben Stokes
Ben Stokes

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) भारतीय दौरे पर टीम की अगुआई कर रहे हैं और इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों में वो ठोस प्रदर्शन करने में वो असफल हुए हैं। बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के बारे में कहा जा रहा है कि, इन्होंने साल 2023 में खेले गए क्रिकेट वर्ल्डकप के बाद से ही अपनी मैनेजमेंट को बता दिया है कि, वो अब वनडे क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। कहा जा रहा है कि, क्रिकेट वर्ल्डकप में लगातार एक्सपोज होने के बाद से ही इन्होंने खुद को अपने से ही ओडीआई टीम से बाहर मान लिया है और ये जल्द से जल्द अपने संन्यास का ऐलान भी कर सकते हैं।

अब सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे Ben Stokes

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में खुद को बेहतर बना रहे हैं और इसके साथ ही इनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन भी शानदार रहा है। बेन स्टोक्स ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि, बतौर कप्तान उन्होंने ड्रॉ के नतीजों को स्वीकार करना बंद कर दिया है और हम सिर्फ मैदान में आर या पार की जंग के लिए उतरते हैं।

बेहद शानदार है Ben Stokes का ODI करियर

अगर बात करें इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के ओडीआई करियर की तो इन्होंने बतौर ऑलराउंडर बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड के लिए खेलते हुए बेन स्टोक्स ने बतौर बल्लेबाज 114 मैचों की 99 पारियों में 41.22 की औसत और 95.68 के स्ट्राइक रेट से 3463 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 5 शतकीय और 24 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। वहीं बात करें वनडे क्रिकेट में बतौर गेंदबाज बेन स्टोक्स के प्रदर्शन की तो इन्होंने अपने करियर में खेले गए 114 मैचों में 6.05 की इकॉनमी रेट से 74 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – टीम इंडिया के 5 सीनियर क्रिकेटर, जिन्होंने छोड़ दिया हैं रणजी क्रिकेट खेलना, नहीं देते घरेलू क्रिकेट को जरा भी भाव

Advertisment
Advertisment

 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...