Posted inक्रिकेट (Cricket)

LIVE मैच में बेन स्टोक्स-जोफ्रा आर्चर आपस में ही भिड़े, साथी खिलाड़ियों ने मुश्किल से दोनों को कराया शांत, VIDEO वायरल

Ben Stokes

Ben Stokes and Jofra Archer Fight : एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार खराब नतीजों से जूझ रही इंग्लैंड टीम पर दबाव साफ दिखाई देने लगा है। पांच टेस्ट मैचों की इस प्रतिष्ठित सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही इंग्लिश टीम के लिए एडिलेड टेस्ट बेहद अहम माना जा रहा था। लेकिन इसी मुकाबले के दौरान मैदान पर ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने टीम के भीतर बढ़ते तनाव को सबके सामने ला दिया।

कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के बीच लाइव मैच के दौरान हुई तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी।

एडिलेड टेस्ट में मैदान पर क्यों भिड़े Ben Stokes और आर्चर

Ashes: Ben Stokes' heated exchange with Jofra Archer goes viral: Just bowl at stumps

एडिलेड टेस्ट के दौरान यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में देखने को मिली, जब मेजबान टीम ने केवल एक विकेट खोया था और स्कोर 48 रन पर था। इसी दौरान फील्डिंग सेटअप को लेकर जोफ्रा आर्चर और कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के बीच कहासुनी शुरू हो गई।

वीडियो में साफ नजर आता है कि आर्चर, स्टोक्स द्वारा लगाए गए फील्ड प्लेसमेंट से नाखुश थे और अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे थे। कप्तान होने के नाते स्टोक्स को यह रवैया पसंद नहीं आया और बात देखते ही देखते बहस में बदल गई।

फील्ड प्लेसमेंट बना विवाद की जड़

स्टोक्स और आर्चर के बीच विवाद की मुख्य वजह फील्डिंग रणनीति को लेकर मतभेद रहे। आर्चर चाहते थे कि फील्डिंग में बदलाव किया जाए, जबकि स्टोक्स अपने फैसले पर अड़े नजर आए। इसी दौरान स्टोक्स ने गुस्से में आर्चर से कहा कि जब वह गेंदबाजी कर रहे हों तो फील्ड प्लेसमेंट पर शिकायत करने के बजाय स्टंप्स पर गेंदबाजी पर ध्यान दें।

इसके जवाब में आर्चर ने भी कप्तान से कुछ कहा, जिससे माहौल और गरमा गया। यह बहस इतनी बढ़ गई कि साथी खिलाड़ियों को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा।

साथी खिलाड़ियों ने कराया दोनों को शांत

मैदान पर बढ़ते तनाव को देखते हुए इंग्लैंड के अन्य खिलाड़ी तुरंत हरकत में आए। बेन डकेट समेत कई खिलाड़ी दोनों के बीच आकर स्थिति को संभालते नजर आए। डकेट को खासतौर पर जोफ्रा आर्चर को शांत कराते हुए देखा गया।

कुछ देर बाद मामला ठंडा हुआ और खेल दोबारा सामान्य रूप से आगे बढ़ा, लेकिन तब तक यह घटना कैमरों में कैद हो चुकी थी और सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।

बहस के बाद आर्चर का शानदार प्रदर्शन

दिलचस्प बात यह रही कि कप्तान से हुई इस बहस के बाद जोफ्रा आर्चर ने मैदान पर जबरदस्त जवाब दिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 5 विकेट झटककर इंग्लैंड की वापसी की उम्मीदें जगा दीं। यह 2019 के बाद पहली बार था जब आर्चर ने टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट हॉल लिया। इतना ही नहीं, बल्लेबाजी में भी आर्चर ने अहम योगदान दिया।

इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान उन्होंने बेन स्टोक्स के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए 45 रनों की नाबाद साझेदारी की। दिन का खेल खत्म होने तक स्टोक्स 45 और आर्चर 30 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे, हालांकि इंग्लैंड अब भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 158 रन पीछे थी और सिर्फ दो विकेट शेष थे।

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!