Ben Stokes
Ben Stokes

Ben Stokes: इन दिनों भारतीय सरजमीं पर वर्ल्डकप (World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट को आयोजित किया जा सकता है और इस वर्ल्डकप का हर एक मुकाबला बहुत ही रोमांचक साबित हो रहा है। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है हालांकि इसमें से कुछ टीमें ऐसी भी हैं जिन्होंने अपने स्टार का प्रदर्शन बहुत ही देर के बाद किया और इसी की वजह से वो टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई हैं।

उन्हीं टीमों में से एक है इंग्लैंड क्रिकेट टीम, इस वर्ल्डकप मे इंग्लैंड की टीम ने अपने प्रदर्शन से बहुत ही निराश किया है और इसके साथ ही टीम सेमीफाइनल के लिए भी बाहर हो गई है। लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए मुश्किलें अभी कम नहीं हुई हैं, दरअसल बात यह है की इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) वर्ल्डकप के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

वर्ल्डकप के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं बेन स्टोक्स!

Ben Stokes
Ben Stokes

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) इस टूर्नामेंट के शुरुआती कुछ मैचों में सिर्फ बेंच पर ही बैठे नजर आए। लेकिन इन्हें जब मौका मिला तो उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। बेन स्टोक्स के इस प्रदर्शन को देखते हुए सभी समर्थक यही कयास लगा रहे हैं कि उन्हें बड़ी देर के बाद प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है।

अब इंग्लैंड की टीम वर्ल्डकप से बाहर हो गई है और इसी के साथ ही समर्थक यह भी कयास लगा रहे हैं कि, अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने खास वर्ल्डकप के लिए ही वनडे क्रिकेट में संन्यास से वापसी की थी। लेकिन अब जब टीम ही बाहर हो गई है तो अगर वो दोबारा संन्यास का ऐलान कर दें तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।

बहुत ही शानदार रहा है बेन स्टोक्स का करियर

अगर बात करें इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के वनडे करियर की तो उनका वनडे करियर बहुत ही शानदार रहा है। बेन स्टोक्स एकदिवसीय प्रारूप में अपनी टीम के लिए सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं।

बेन स्टोक्स के रिकॉर्ड की बात करें तो बतौर बल्लेबाज बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने 113 मैचों की 98 पारियों में 40.71 के औसत से 3379 रन बनाए हैं, इस दौरान इनके बल्ले से 5 शतकीय और 23 अर्धशतकीय पारियाँ निकली हैं।

Advertisment
Advertisment

वहीं बतौर गेंदबाज की बात करें तो, बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने बतौर गेंदबाज 113 मैचों की 88 पारियों में 6.05 की औसत से 74 विकेट अपने नाम किए हैं, इस दौरान इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 61 रन देकर 5 विकेट रहा।

इसे भी पढ़ें – हार्दिक पांड्या के संन्यास से भी नहीं पड़ेगा अब कोई फर्क, टीम इंडिया को मिल गए उनके जैसे 2 खतरनाक ऑलराउंडर

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...