VIDEO: The best catch in 146 years of cricket history was caught in County, such a unique catch was never caught before.

काउंटी (County) : आज के दौर के क्रिकेट में हमें अक्सर बेहतरीन कैच देखने को मिलते है. कुछ कैच हमे बरसों तक याद रहते है तो कुछ कैच को हम चंद दिनों के अंदर भूल जाते है. अभी हाल ही में इंग्लैंड में हो रहे काउंटी क्रिकेट के मैच के दौरान ऐसा कैच पकड़ा गया. जिसे अब तक के क्रिकेट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच माना जा रहा है. सोशल मीडिया पर लोग उस कैच को देखकर यह कहते हुए नज़र आ रहे है कि ऐसा नायाब कैच आज तक क्रिकेट के इतिहास में कभी भी देखने को नहीं मिला है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह कैच

काउंटी क्रिकेट में सरे और नॉर्थम्प्टनशायर के बीच में मैच खेला जा रहा है. इसी मुक़ाबले के दौरान हमें यह बेहतरीन कैच देखने को मिला. आप नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते है कि गेदबाज़ अपनी गेंद फेंकता है जिसके जवाब में बल्लेबाज़ डिफेंस करने की कोशिश करता है लेकिन गेंद बल्ले के एज से लगकर फर्स्ट स्लिप पर खड़े खिलाड़ी की ओर जाने लगती है.

इसी बीच दूसरे स्लिप पर खड़ा खिलाड़ी गेंद को पकड़ने के लिए ड्राइव लगाने की कोशिश करता है लेकिन गेंद उस फील्डर के हाथ से लगकर जमीन पर लगने ही वाली होती है कि विकेटकीपर बेन फॉक्स (Ben Foakes) ने फुर्ती से अपने हाथ को गेंद के नीचे रखते है और कैच को पूरा कर लेते हैं.

 

दो भारतीय खिलाड़ी भी खेल रहे थे यह मुक़ाबला

sai sudarshan and karun nair

सरे और नॉर्थम्प्टनशायर के बीच में हो रहे इस मुक़ाबले में सरे की ओर से 21 वर्षीय युवा बल्लेबाज़ साई सुदर्शन खेल रहे थे, वही नॉर्थम्प्टनशायर की तरफ से टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुके करुण नायर खेल रहे थे. इस मुक़ाबले ने करुण नायर ने सरे के विरुद्ध काउंटी क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाया. उन्होंने 236 गेंदों पर सामना करते हुए 22 चौके और 2 छक्के की मदद से 144 रनों की पारी खेली.

कई भारतीय खिलाड़ी इस समय खेल रहे है काउंटी क्रिकेट

इस समय इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेला जा रहा है. इस दौरान कई सारे भारतीय खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए नज़र आ रहे है. करुण नायर (नॉर्थम्प्टनशायर) और साई सुदर्शन (सरे) के अलावा उमेश यादव (एसेक्स) , चेतेश्वर पुजारा (ससेक्स), युजवेंद्र चहल (केंट), जयंत यादव (मिडिलसेक्स) , जयदेव उनादकट (ससेक्स) भी अन्य काउंटी क्लब से काउंटी चैंपियनशिप में खेलते हुए नज़र आ रहे है.

Also Read: इरफ़ान पठान ने बताया, किन 2 पाकिस्तानी बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करने से थे डरते