Posted inक्रिकेट (Cricket)

भारत को मिला 16 साल का यंग विराट कोहली, कंसिस्टेंसी का बाप कह रहे लोग, 6 मैचों में जड़ दिया 5 शतक

Virat Kohli

Young Virat Kohli of Indian cricket under 16 : भारतीय क्रिकेट में जब भी किसी किशोर बल्लेबाज़ का नाम तेज़ी से उभरता है, तो उसकी तुलना सीधे दिग्गजों से होने लगती है। हाल के दिनों में वैभव सूर्यवंशी ने जिस तरह सुर्खियाँ बटोरीं, उसी कड़ी में अब एक और नाम मजबूती से सामने आया है।

उम्र भले ही कम हो, लेकिन उनकी बल्लेबाज़ी में जो ठहराव, निरंतरता और परिपक्वता दिखती है, उसी वजह से क्रिकेट फैंस उन्हें 16 साल का “यंग विराट कोहली (Virat Kohli)” कहने लगे हैं। विजय मर्चेंट ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन सिर्फ आँकड़ों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उसने उनके स्वभाव और क्लास को भी उजागर किया है।

विजय मर्चेंट ट्रॉफी में “यंग Virat Kohli” का ऐतिहासिक दबदबा

ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि असम के 16 वर्षीय युवा बल्लेबाज़ अमन यादव हैं। अंडर-16 स्तर की प्रतिष्ठित रेड बॉल प्रतियोगिता विजय मर्चेंट ट्रॉफी में इस बार 30 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

इतने बड़े और प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट में अमन यादव ने खुद को सबसे अलग साबित किया है। छह मैचों की आठ पारियों में 749 रन बनाना, और वह भी पाँच शतकों के साथ, किसी भी युवा बल्लेबाज़ के लिए असाधारण उपलब्धि मानी जाती है।

खास बात यह है कि मौजूदा सीज़न में 700 से ज़्यादा रन बनाने वाले वह इकलौते बल्लेबाज़ हैं। यही वजह है कि रन चार्ट में उनका नाम सबसे ऊपर है और हर मैच के बाद उनकी चर्चा और तेज़ होती जा रही है।

बड़ी टीमों के खिलाफ बड़ी पारियां

भारत को मिला 16 साल का यंग विराट कोहली, कंसिस्टेंसी का बाप कह रहे लोग, 6 मैचों में जड़ दिया 5 शतक 1

अमन यादव की बल्लेबाज़ी की असली परीक्षा मज़बूत क्रिकेटिंग राज्यों के खिलाफ हुई और उन्होंने हर बार खुद को खरा साबित किया है। बंगाल के खिलाफ 100 रन की पारी से उन्होंने टूर्नामेंट में अपने इरादे साफ कर दिए। झारखंड के सामने 114 रन बनाकर उन्होंने दिखाया कि यह फॉर्म संयोग नहीं है।

केरल के खिलाफ खेली गई 173 रनों की पारी इस सीज़न की उनकी सबसे बड़ी और सबसे यादगार पारी रही। मुंबई जैसी ताक़तवर टीम के खिलाफ नाबाद 166 रन और छत्तीसगढ़ के खिलाफ नॉट आउट 108 रन इस बात का सबूत हैं कि अमन किसी भी गेंदबाज़ी आक्रमण के सामने टिककर खेलने की क्षमता रखते हैं।

कप्तानी में भी उतनी ही परिपक्वता

अमन यादव सिर्फ बल्ले से ही नहीं, बल्कि कप्तानी में भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं। असम अंडर-16 टीम की कमान उनके हाथों में है और टीम अब तक टूर्नामेंट में अजेय रही है।

मुश्किल हालात में खुद लंबी पारी खेलकर टीम को संभालना उनकी सबसे बड़ी खूबी बन चुकी है। उनकी कप्तानी में खिलाड़ियों का आत्मविश्वास साफ़ नज़र आता है और यही वजह है कि असम की टीम हर मुकाबले में संगठित और मज़बूत दिखाई देती है।

रियान पराग ने बताया भारतीय क्रिकेट का भविष्य

असम से निकलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक पहुँचने वाले रियान पराग भी अमन यादव की बल्लेबाज़ी से खासे प्रभावित हैं। रियान ने सोशल मीडिया पर अमन की पारियों को शेयर करते हुए उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य बताया।

जब एक स्थापित अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी किसी 16 साल के बल्लेबाज़ की खुलकर तारीफ़ करता है, तो यह साफ़ संकेत होता है कि अमन यादव में वाकई कुछ ख़ास है। जिस दौर में पूरा देश वैभव सूर्यवंशी की चर्चा कर रहा है, उसी दौर में अमन यादव का इस तरह उभरना भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद शुभ संकेत माना जा रहा है।

ये भी पढ़े : टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इस खूंखार खिलाड़ी की हो सकती है टीम इंडिया में सप्राइज़ एंट्री, गौतम-अगरकर मौका देने को मजबूर

FAQS

अमन यादव किस राज्य से हैं?

असम

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!