Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) लंबे समय से टीम इंडिया से दूर हैं, बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने आखिरी बार भुवनेश्वर कुमार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए चुना था और तभी से ये टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। टीम इंडिया से बाहर निकाले जाने के बाद से भुवनेश्वर कुमार ने हार नहीं मानी और वो डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने लगे।

डोमेस्टिक क्रिकेट में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने शानदार प्रदर्शन किया है और हाल ही में एक मैच में इन्होंने 8 विकेट लिए हैं, भुवनेश्वर कुमार के इस प्रदर्शन को देखते हुए अब कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट हर हाल में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका दे।

इसे साथ ही सोशल मीडिया पर एक खबर और तेजी के साथ वायरल हो रही है और उस खबर के अनुसार, अगर BCCI की मैनेजमेंट भुवनेश्वर कुमार को टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं देती है तो वो जल्द से जल्द किसी दूसरे टीम के साथ जुड़ सकते हैं।

इस देश की तरफ से खेल सकते हैं Bhuvneshwar Kumar

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को लंबे समय से बीसीसीआई के द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है और अगर हालिया प्रदर्शन को देखते हुए भी मैनेजमेंट ने इन्हें नजरअंदाज किया तो भुवनेश्वर कुमार जल्द से जल्द टीम इंडिया को छोड़ने का फैसला बना सकते हैं।

कई मीडिया रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया था कि, भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को आयरलैंड या फिर अमेरिका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से प्रस्ताव आ सकता है। इन दोनों ही देशों ने इससे पहले भी कई भारतीय खिलाड़ियों को ये प्रस्ताव भेजा है।

कुछ ऐसा है Bhuvneshwar Kumar का रिकॉर्ड

अगर बात करें टीम इंडिया के सबसबे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के टी 20 करियर के बारे में तो ये टी 20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार ने अपनी सटीक लाइन लेंथ और गति में नियंत्रण से टीम इंडिया के लिए कई मैच जीते हैं। भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया के लिए खेले गए 87 टी 20 मैचों की 86 पारियों में 23.10 की औसत और 6.96 के इकॉनमी रेट से 90 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – VIDEO: W,W,W,W…. कूच बिहार ट्रॉफी में द्रविड़ के बेटे समित का जलवा, 150kmph से चटकाए विकेट, अब मिली टीम इंडिया में एंट्री

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...