Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

W,W,W,W…. भुवनेश्वर कुमार ने तोड़ डाला चयन का दरवाजा, 10 मैचों में 24 विकेट चटका अब करेंगे टीम इंडिया में एंट्री

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

टीम इंडिया (Team India) के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) इन दिनों भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, भुवनेश्वर कुमार को मैनेजमेंट ने आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए चुना था उसके बाद से ही इन्हें पूरी तरह से साइड लाइन कर दिया गया था। भुवनेश्वर कुमार उन कुछ चुनिंदा गेंदबाजों में से एक हैं जो गेंद को हवा में लहराने के लिए जाने जाते हैं और इसके साथ ही लाइन और लेंथ के मामले में भी ये दूसरे गेंदबाजों की तुलना में कहीं बेहतर हैं।

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) इन दिनों सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तरप्रदेश की तरफ से खेल रहे हैं और इस टूर्नामेंट में भुवनेश्वर ने अपनी गेंदबाजी से सभी को खूब प्रभावित किया है। भुवनेश्वर कुमार के इस प्रदर्शन को देखने के बाद भारतीय समर्थक यह कयास लगा रहे हैं कि, भुवी ने एक बार फिर से भारतीय चयनकर्ताओं के दरवाजों पर दस्तक दी है।

10 मैचों में भुवनेश्वर ने झटके 24 विकेट

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

टीम इंडिया (Team India) के सबसे बेहतरीन गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) एक बार फिर से अपने पुराने रंग में लौट आए हैं और बतौर गेंदबाज एक बार फिर से उनकी गेंदबाजी में धार देखने को मिल रही है। भुवनेश्वर कुमार ने अपने करियर के पिछले 10 टी 20 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए हैं और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट भी बाकी गेंदबाजों की तुलना में कई गुना बेहतर है।

वहीं सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के इस साल के प्रदर्शन की बात करें तो इस साल भी वो टूर्नामेंट के हाइएस्ट विकेट टेकर में से एक हैं, सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस सत्र में खेलते हुए भुवनेश्वर कुमार ने 6 मैचों की 6 पारियों में 9.07 की बेहतरीन औसत और 5.90 के शानदार इकॉनमी रेट से 14 विकेट अपने नाम किए हैं।

वर्ल्डकप 2024 के लिए ठोंकी दावेदारी

जैसा की आप सभी लोग जानते हैं कि, टीम इंडिया को साल 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में टी 20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) में भाग लेना है। इस टूर्नामेंट के करीब 8 महीने पहले ही टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को खूब आकर्षित किया है। भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने टी 20 वर्ल्डकप 2022 में भी टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और उनके इसी अनुभव को ध्यान में रखते हुए मैनेजमेंट एक बार फिर से उन्हें मौका दे सकती है।

इसे भी पढ़ें – खौफ का दूसरा नाम है भारत का ये गेंदबाज, 160 kmph की स्पीड से तोड़ता है स्टंप, अख्तर की स्पीड को देता चैलेंज

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!