टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) लंबे समय से क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप से बाहर थे और उन्होंने आखिरी मैच साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जोहान्सबर्ग के मैदान में खेला था। इसके बाद से ही भुवनेश्वर कुमार रेड बॉल क्रिकेट से दूर थे और वो सिर्फ व्हाइट बॉल क्रिकेट में फोकस कर रहे थे।
लेकिन अब भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने एक बार फिर से रेड बॉल क्रिकेट में वापसी की है और आते ही इन्होंने रणजी ट्रॉफी मे विकेटों की झड़ी लगाना शुरू कर दिया है, भुवनेश्वर कुमार के इस प्रदर्शन को देखने के बाद तो कहा जाने लगा है कि, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का यह प्रदर्शन कहीं उनके लिए संजीवनी न साबित हो। भुवनेश्वर कुमार ने बंगाल के खिलाफ खेले गए मैच में अपनी गेंदबाजी से अपनी टीम को एक बार फिर मैच में वापसी कराई है और अब टीम की स्थिति में काफी सुधार है।
Bhuvneshwar Kumar ने मारा विकेटों का पंजा
टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भले ही भाग न लिया हो लेकिन इनकी गेंदबाजी में आज भई वही धार देखने को मिलती है जो पहले थी। उत्तरप्रदेश और बंगाल के बीच खेले जा रहे मैच में भुवनेश्वर कुमार ने उत्तरप्रदेश की तरफ से घातक गेंदबाजी करते हुए विकेटों का पंजा लगाया है।
बंगाल की तरफ से गेंदबाजी करते हुए भुवनेश्वर कुमार ने 13 ओवरों में 25 रन लुटाते हुए 5 अहम विकेट अपने नाम किए हैं। इस मैच में सौरव पॉल, सुदीप कुमार, मनोज तिवारी, अभिषेक पोरेल और ए. मजूमदार जैसे खिलाड़ियों के विकेट को चटकाया है।
The Bhuvneshwar Kumar fifer in the Ranji Trophy. 🔥
– First First-Class match in 6 years and Bhuvi delivers…!!! 🫡pic.twitter.com/mfelJmz5YE
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 12, 2024
कुछ ऐसा है Bhuvneshwar Kumar का प्रथम श्रेणी करियर
अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के प्रथम श्रेणी करियर की तो इन्होंने अपने करियर में खेले गए 70 मैचों की 123 पारियों में 26.53 की औसत से 218 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 12 मर्तबा एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – संजू-गिल की हुई छुट्टी, तो हार्दिक समेत 3 खिलाड़ियों की वापसी, रोहित की कप्तानी में ये 15 खिलाड़ी खेलेंगे T20 World Cup 2024