bhuvneshwar-kumar-took-5-wickets-in-9-balls-in-syed-mushtaq-ali-trophy

Bhuvneshwar Kumar: एक ओर जहां भारत में वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है। तो वहीं दूसरी ओर भारत में इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी खेली जा रही है।  सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रोजाना एक से बढ़कर एक मुकाबला देखने को मिल रहे हैं।  ऐसा ही एक बेहतरीन मुकाबला कल उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के बीच खेला गया।

देहरादून में खेले गए इस मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम ने 40 रन से बाजी मार ली।  मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपना जलवा बिखेर दिया।   उनके प्रदर्शन ने उनको वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में आने के लिए दरवाजे खोल दिए हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Advertisment
Advertisment

Bhuvneshwar Kumar ने चटकाए 5 विकेट

W,W,W,W,W.... भुवनेश्वर कुमार ने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में मचाई तबाही, 9 गेंद पर ही झटके 5 विकेट, अब खेलेंगे वर्ल्ड कप 2023 1

हैं टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करके दिखाया है।  देहरादून में कर्नाटक के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने मात्र 3.3 ओवरों में 16 रन देकर 5 विकेट चटकाए हैं। उनकी इस गेंदबाजी की बदौलत उत्तर प्रदेश ने कर्नाटक को 40 रन से हरा दिया।

उत्तर प्रदेश में पहले बल्लेबाजी करते हुए  अभिषेक गोस्वामी के 77 रिंकू सिंह के 31 और ध्रुव जूरेल के 25 रनों की बदौलत बोर्ड पर निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए थे।  जवाब में कर्नाटक की टीम में  मयंक अग्रवाल के अलावा कोई बल्लेबाज ना चल सका पूरी टीम मात्र 18.3 ओवरों में ही ऑल आउट हो गई। भुवनेश्वर कुमार ने उत्तर प्रदेश की ओर से 5 विकेट चटकाए।

Hardik Pandya के रिप्लेसमेंट के तौर वर्ल्ड कप टीम में जुड़ सकते हैं

भुवनेश्वर कुमार की बात करें तो उन्हें अभी भी भारत की वर्ल्ड कप टीम की ओर से खेलने का मौका मिल सकता है।  टीम के स्टार  ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट के चलते अगले दिन मुकाबला से बाहर हो चुके हैं।  उनकी चोट को लेकर अभी भी कुछ कहा नहीं जा सकता ऐसे में भारतीय टीम भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को बतौर हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट टीम में शामिल कर सकती है।

Advertisment
Advertisment

Also Read: ‘बहुत मजा आया…’, कमजोर टीम को हराकर ख़ुशी से फूले नहीं समा रहे पैट कमिंस, वॉर्नर-मैक्सवेल नहीं, इस खिलाड़ी को बताया मैच विनर

 

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.