Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: 6 अक्टूबर से टीम इंडिया बांग्लादेश के साथ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलती हुई नजर आएगा। भारत आगामी सीरीज की मेजबानी करने वाला है। सूर्यकुमार यादव को आगामी श्रृंखला के लिए टीम की कमान सौंपी गई है। पहला मुकाबला ग्वालियर में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अपनी प्रैक्टिस शुरु कर दी है।

हालांकि पहले मुकाबले से पहले हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की मुसीबतें बढ़ गई हैं। दरअसल टीम के 4 खिलाड़ी चोट के चलते लंबे समय तक टीम से बाहर हो गए हैं। आइए विस्तार से इस आर्टिकल में जान लेते हैं आखिर वो प्लेयर कौन-कौन से हैं।

Gautam Gambhir की बढ़ी सिरदर्दी

Gautam Gambhir

बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरु होने से पहले टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए समस्या खड़ी हो गई है। दरअसल टीम के 4 प्रमुख खिलाड़ी इस समय चोटिल होकर क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। इतना ही नहीं, लंबे समय तक उनकी वापसी की संभावना नजर नहीं आ रही है। दरअसल हम जिन क्रिकेटरों की बात कर रहे हैं, उसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, इशांत शर्मा और युवा बल्लेबाज मुशीर खान का नाम शामिल है।

शमी घुटने की चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। चाहर हैम्सट्रिंग में चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। इसके अलावा मुशीर का हाल ही में एक भयावह एक्सीडेंट हो गया है। वहीं इशांत की चोट का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले लंबे कद के पेसर पिछले काफी समय से एक्शन में नहीं दिखे हैं। ऐसे में उनकी इंजरी के कयास लगाए जा रहे हैं।

जीत के साथ आगाज करना चाहेगा भारत

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया (Team India) जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई में भारत बांग्लादेश को पूरे दबदबे के साथ हराने को देखेगी। हालांकि मेजबान टीम बांग्लादेशी खेमे को हल्के में लेने की भूल कतई नहीं करेगी।

टी20 क्रिकेट में मैच का पासा कुछ ओवरों में ही पलट जाता है। इसके अलावा बांग्लादेश के पास सीमित ओवरों के फॉर्मैट की बहुत अच्छी टीम है। नजमल हसन शांतो की कप्तानी वाली यह टीम किसी भी टीम को हराने का माद्दा रखती है। पहला टी20 शाम सात बजे से शुरु होगा।

 

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6… विजय हज़ारे में भारत के दूसरे हार्दिक पांड्या ने मचाया कोहराम, गेंदबाजों को आड़े-हाथों लेकर मात्र 14 गेंदों में ठोके 70 रन