Indian player: भारतीय क्रिकेट टीम पिछले दिनों श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही थी। मेजबान श्रीलंका ने टीम इंडिया को 2-0 से श्रृंखला में परास्त कर दिया। इस हार के साथ ही कोच गौतम गंभीर के अलावा सभी भारतीय खिलाड़ी (Indian player) को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं इस सीरीज के खत्म होते ही एक सीनियर भारतीय खिलाड़ी ने रिटायरमेंट का ऐलान कर फैंस को मायूस कर दिया। हालांकि ये प्लेयर क्रिकेट से जुड़ी नहीं हैं, बल्कि कुश्ती के क्षेत्र की हैं। दरअसल हम बात विनेश फोगाट की कर रहे हैं, जिन्होंने अचानक रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। आइए विस्तार से पूरी बात जान लेते हैं।
विनेश फोगाट ने किया रिटायरमेंट का ऐलान
पेरिस में इस समय ओलंपिक का आयोजन किया गया है। जहां तक बात रही भारत की तो इस टीम के हाथ अभी तक कोई गोल्ड नहीं लगा है। वह तीन ब्रॉन्ज मेडल के साथ पदक तालिका में 67वें पायदान पर मौजूद है। पिछले दिनों जब विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) कुश्ती प्रतियोगिता में 50 किलो कैटेगरी के फाइनल में पहुंची थी, तब देशवासियों की उम्मीदें जाग गई थी कि वह गोल्ड लाने में कामयाब हो जाएंगी।
हालांकि उनका वजन अधिक होने की वजह से हरियाणा की इस खिलाड़ी को डिसक्वालिफाई कर दिया गया। इसके साथ ही उनका और 140 करोड़ भारतवासियों का सपना भी चकनाचूर हो गया। वहीं हार के बाद इस होनहार खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है।
“माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई। माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी, माफी।”
यहां देखें ट्वीट:
माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।
अलविदा कुश्ती 2001-2024 🙏
आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी 🙏🙏
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 7, 2024
गंभीर रूप से अस्पताल में हुई थी भर्ती
विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने 53 किलो की होने के बावजूद 50 किलोग्राम कैटेगरी में भाग लिया था। उन्होंने फाइनल मैच से पहले अपना वजन कम करने के लिए खाना-पीना छोड़ दिया था। इस वजह से उनका स्वास्थ बिगड़ गया और विनेश को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। हालांकि भारत की ओलंपिक संघ ने बताया कि अब ये चैंपियन प्लेयर पूरी तरह से फिट हैं।