Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

देश के लिए टूटे हुए हाथ से खेलने को तैयार हुआ ये भारतीय खिलाड़ी, कप्तान रोहित से बोला ‘मैं तिरंगे को नहीं झुकने दूंगा…’

Rohit Sharma

Rohit Sharma: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में 19 जून से सुपर-8 के मुकाबले शुरु होंगे। टीम इंडिया की अगर बात करें तो वह अगले राउंड में अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के विरुद्ध खेलने उतरेगी। दोनों टीमों को ग्रुप-1 में रखा गया। इन दोनों के अलावा इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश में मौजूद हैं।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम की कोशिश होगी कि वह पहला मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी राहें थोड़ी आसान कर लें। इसके लिए टीम के सभी खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं। हालांकि इस दौरान एक स्टार प्लेयर प्रैक्टिस करते हुए चोटिल हो गया। इसके बावजूद उन्होंने नेट्स नहीं छोड़ा।

टीम इंडिया को लगा करारा झटका

Suryakumar Yadav

अफगानिस्तान के विरुद्ध होने वाले सुपर-8 के पहले मुकाबले को लेकर टीम इंडिया (Team India) काफी जोर शोर से अभ्यास कर रही है। हालांकि बीते दिन नेट्स में टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) चोटिल हो गए।

दरअसल वह बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे। इस दौरान तेज़ी से आती हुई एक गेंद 33 वर्षीय प्लेयर के दाहिने हाथ की कलाई पर लगी। टीम के कोचिंग स्टाफ फौरन दौड़कर सूर्या के पास पहुंचे। वहीं टीम डॉक्टर ने उनके हाथ पर दर्द निवारक स्प्रे छिड़का। थोड़ी बाद जैसे ही सूर्यकुमार को महसूस हुआ, वह दुबारा बैटिंग प्रैक्टिस में जुट गए।

यहां देखें पोस्ट:

अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक कुल तीन मुकाबले खेले हैं। आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में वह केवल 2 रन बनाकर चलते बने।

वहीं पाकिस्तान के विरुद्ध दूसरे मैच में सूर्या का खराब फॉर्म बरकरार रहा और वह 7 रनों का ही योगदान दे सके। हालांकि अमेरिका के साथ हुए तीसरे मैच में सूर्यकुमार ने धैर्यपूर्ण तरीके से बैटिंग की और शानदार अर्धशतक ठोका।

Rohit Sharma की टीम का अगला मैच

भारतीय टीम 20 जून को बारबाडोस में अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-8 का अपना पहला मैच खेलेगी। इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम का पलड़ा अधिक भारी नजर आ रहा है। टी20 रैंकिंग में नंबर-1 पर मौजूद इस टीम ने ग्रुप स्टेज के अपने तीनों मैच जीते थे। वहीं आखिरी लीग मैच बारिश की वजह से धुल गया था। हालांकि वह अफगान टीम को कमतर आंकने की भूल नहीं करेगी।

 

यह भी पढ़ें: वक्त रहते इन 2 हीरे जैसे खिलाड़ियों को नहीं दिया टीम इंडिया में डेब्यू, तो भर लेंगे अमेरिका को उड़ान, फिर वहीं से खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!