Rohit Sharma: भारतीय टीम अपना दूसरा टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के एक कदम और नजदीक पहुंच गई है। अमेरिका को हराने के साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया। ग्रुप-ए में मौजूद इस टीम ने ग्रुप स्टेज में तीन में से तीन मुकाबले जीत लिए।
अब देखना होगा कि अगले राउंड में मेन इन ब्लू का प्रदर्शन कैसा रहता है। हालांकि उससे पहले भारतीय टीम पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया
है। टीम के तीन अहम खिलाड़ी चोट की वजह से क्रिकेट से दूर हो गए हैं। इतना ही नहीं, उनके रिकवर होने में फिलहाल महीनों लगने वाले हैं। आइए विस्तार से जान लेते हैं।
3 खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से क्रिकेट से दूर

मोहम्मद शमी
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पिछले साल खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही क्रिकेट से दूर हैं। दरअसल उनकी दाईं एड़ी में गंभीर चोट आई थी। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड में जाकर अपनी सर्जरी करवाई थी। 33 वर्षीय खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी साझी की थी।
बता दें कि पिछले महीने बीसीसीआई (BCCI) सेक्रेटरी जय शाह ने शमी के ऊपर जानकारी देते हुए बताया कि वह बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पेशेवर क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 के अलावा आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भी हिस्सा नहीं ले सके।
दीपक चाहर
टीम इंडिया (Team India) के होनहार क्रिकेटर दीपक चाहर का करियर चोटों से काफी प्रभावित रहा है। साल 2018 में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 31 वर्षीय गेंदबाज करीब 6 साल में केवल 13 वनडे और 25 टी20 ही खेल सके हैं। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए दाएं हाथ का पेसर एक बार फिर चोट का शिकार हो गया। देखना है चाहर (Deepak Chahar) कब दुबारा फिट होकर मैदान पर वापसी करेंगे।
प्रसिद्ध कृष्णा
भारत की युवा गेंदबाजी डिपार्टमेंट के एक अहम अंग प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) का करियर काफी उतार चढ़ाव रहा है। दरअसल वह अपने छोटे से करियर में इंजरी से जूझते आए हैं। पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरा खत्म होने के बाद रणजी ट्रॉफी खेलते हुए कर्नाटक के इस गेंदबाज को मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हुई थी। इसके बाद 23 फरवरी को नेशनल क्रिकेट अकादमी में उनकी सर्जरी हुई। ऐसे में फैंस को इंतजार रहेगा कि कब ये बेहतरीन तेज गेंदबाज मैदान पर वापसी करेंगे।
यह भी पढ़ें: POINTS TABLE: IND vs CAN मैच रद्द होने से सुपर 8 में भारत को भारी नुकसान, अब सेमीफाइनल में जाने के लिए जीतने होंगे इतने मैच