Rinku Singh

Rinku Singh: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज को लेकर टीम इंडिया ने अपनी कमर कस ली है। बीते दिन टीम के सभी खिलाड़ी अभ्यास सत्र के दौरान जमकर पसीना बहाते हुए नजर आए थे। बता दें कि पहला मुकाबला ग्वालियर के मैदान पर 6 अक्टूबर को खेला जाएगा। कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए अंतिम-11 चुनना काफी सिरदर्दी वाला काम होने वाला है।

टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) तक की जगह बनती हुई नजर नहीं आ रही है। इसकी काफी संभावना है कि तीन टी20 मैचों में से इस युवा खिलाड़ी को एक भी मैच खेलने का मौका न मिले। दरअसल टीम में उनसे भी धुरंधर क्रिकेटर मौजूद है, जो उन्हें प्लेइंग इलेवन में रिप्लेस करने का माद्दा रखता है। आइए विस्तार से उस खिलाड़ी के बारे में जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

Rinku Singh को रिप्लेस करेगा ये धुरंधर खिलाड़ी

Rinku Singh

रिंकू सिंह (Rinku Singh) आगामी बांग्लादेश सीरीज में अंतिम-11 में जगह बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आने वाले हैं। दरअसल टीम में तीन-तीन ऑलराउंडर मौजूद है। हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे व नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में चयनकर्ताओं ने तीन हरफनमौला खिलाड़ियों को 15 सदस्यीय स्क्वॉड में जगह दी है।

इससे एक बात तो तय है कि प्लेइंग इलेवन में ये तीनों धुरंधर एक साथ खेलते हुए दिख सकते हैं। नीतीश ने आईपीएल 2024 के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए बल्ले और गेंद दोनों से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था। ऐसे में टीम के हेड कोच गौतम गंभीर जो ज्यादातर ऑलराउंडर में विश्वास रखते हैं, वह इस होनहार क्रिकेटर को जरूर खिलाएंगे। ऐसे में जो खिलाड़ी टीम से बाहर रह सकता है वो हैं रिंकू।

कुछ ऐसा रहा है नीतीश कुमार रेड्डी का करियर

आंध्र प्रदेश में जन्मे भारत के बहुमुखी प्रतिभा के धनी क्रिकेटर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) अब तक 20 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं। 21 वर्षीय क्रिकेटर ने 627 रन बनाने के अलावा 54 विकेट भी हासिल किए हैं। वहीं नीतीश ने 22 लिस्ट-ए मैचों में भी अपनी टीम का प्रतिनिधित्व किया है। इसमें उन्होंने 403 रन बनाने के साथ 14 विकेट अपने खाते में डाले हैं।

Advertisment
Advertisment

इस साल की शुरुआत में जिम्बाब्वे दौरे के लिए उन्हें टीम इंडिया में जगह दी गई थी। हालांकि वह चोटिल होकर पूरी श्रृंखला से बाहर हो गए थे। अब एक बार फिर बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उनका नाम भारत के 15 सदस्यीय खिलाड़ियों की सूची में मौजूद है।

 

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4…. 14 चौके 6 छक्के, निकोलस पूरन ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, खेल डाली 143 रन की तूफानी पारी