IND vs BAN

IND vs BAN: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में सुपर-8 राउंड बेहद दिलचस्प हो गया है। अब तक इस राउंड में कई मुकाबलों का खेल हो चुका है। बीते दिन दो मुकाबले खेले गए थे। ग्रुप-1 के मैच में टीम इंडिया का सामना अफगानिस्तान के साथ हुआ था। इस मैच को उन्होंने 47 रनों से जीत लिया था।

मेन इन ब्लू का अगला मैच अब बांग्लादेश (IND vs BAN) के साथ होना है। बता दें कि बीते 20 जून को एक और रोचक भिड़ंत हुई थी। इसके तहत ग्रुप-2 की टीमें वेस्टइंडीज और इंग्लैंड एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी थी। इंग्लैंड ने 8 विकेटों से बाजी मार ली। इस मैच के दौरान विंडीज टीम के स्टार ओपनर चोटिल हो गए। उनका अगला मैच खेलना फिलहाल संदिग्ध लग रहा है।

वेस्टइंडीज के स्टार ओपनर हुए चोटिल

Brandon King

इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान वेस्टइंडीज को दोहरा झटका लगा। इस मैच के दौरान उनके सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग (Brandon King) चोटिल हो गए। यह 29 वर्षीय खिलाड़ी रन लेने के प्रयास में खुद को घायल कर बैठे। उनका पांव फिसल गया और किंग के दाहिने कंधे में गंभीर चोट आई।

दाएं हाथ का यह बल्लेबाज इंजर्ड होने के बाद दर्द से कराह उठा। इसके बाद टीम के फिजियो दौड़कर उनके पास आए और इस खिलाड़ी का प्राथमिक उपचार किया। हालांकि चोट इतनी अधिक थी कि ब्रैंडन किंग को मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा।

यहां देखें ट्वीट:

अगले मुकाबले में खेलने को लेकर संशय

टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के दौरान वेस्टइंडीज की मुसीबतें बढ़ गई हैं। सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग (Brandon King) की चोट ने टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका दिया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट ने एक्स यानि ट्विटर के जरिए अपने खिलाड़ी की चोट पर बड़ी अपडेट दी। उन्होंने बताया कि किंग को बारबाडोस पहुंचने के बाद स्कैन के लिए ले जाया गया। देखना है रिपोर्ट्स में क्या सामने आता है।

अमेरिका से भिड़ेगी मेजबान टीम

22 जून को बारबाडोस में मेजबान टीम सुपर-8 में अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। ग्रुप-2 में मौजूद अमेरिका के साथ उनकी टक्कर होगी। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से वेस्टइंडीज को हर हाल में यह मैच जीतना होगा।

 

यह भी पढ़ें: मैच हाइलाइट्स: 23चौके- 14छक्के, झुंड बनाकर भारत ने अफ़ग़ानियों ने किया हमला, रोहित के 3 ट्रंप कार्ड बने मैच विनर, टीम इंडिया की शानदार जीत