Big blow to Gujarat Titans before IPL 2024, opening batsman withdrew from the tournament

IPL 2024 : आईपीएल 2024 (IPL 2024) का सीजन शुरू होने में अभी 2 हफ़्ते का समय बाकि है. ऐसे में सभी आईपीएल फ्रैंचाइज़ी आईपीएल 2024 के सीजन के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए नज़र आ रही है लेकिन इसी बीच आईपीएल 2022 की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस (GT) को बड़ा झटका लग गया है.

गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में सलामी बल्लेबाज़ का रोल निभाने वाले खिलाड़ी ने अपना नाम वापिस ले लिया है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि यह गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन शुरू होने से पहले ही काफी बड़ा झटका साबित हो सकता है.

Advertisment
Advertisment

मैथ्यू वेड हुए पहले मुक़ाबले से बाहर

IPL 2024

ऑस्ट्रेलिया को अपनी शानदार बैटिंग प्रदर्शन से टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में चैंपियन बनवाने वाले स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ मैथ्यू वेड आईपीएल के पिछले दो सीजन से गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे है. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए खेलते हुए मैथ्यू वेड का प्रदर्शन काफी मिला-जुला रहा है.

ऐसे में यह माना जा रहा था कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मैथ्यू वेड और शुभमन गिल टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ का रोल निभा सकते थे लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार मैथ्यू वेड आईपीएल 2024 (IPL 2024) में गुजरात टाइटंस का पहला मुक़ाबला जो मुंबई इंडियंस के खिलाफ है. उसमें मैथ्यू वेड (Mathew Wade) गुजरात टाइटंस की तरफ से खेल नहीं पाएंगे क्योंकि उस ऑस्ट्रेलिया में शेफ़ील्ड शील्ड का फाइनल मुक़ाबला खेला जाएगा.

मोहम्मद शमी पहले ही हो चूके है आईपीएल से बाहर

IPL 2024

Advertisment
Advertisment

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) के लिए सबसे अधिक 24 विकेट झटकने वाले दिग्गज तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी टूर्नामेंट के बाद से एंकल इंजरी के चलते क्रिकेट फील्ड से दूर है. मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) मौजूदा समय में एंकल इंजरी से ग्रस्त है जिससे रिकवर होने के लिए मोहम्मद शमी ने हाल ही में सर्जरी कराई है. जिसके चलते मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए एक भी मुक़ाबला नहीं खेल पाएंगे.

IPL 2024 के सीजन के लिए GT की टीम

शुभमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, उमेश यादव, सुशांत मिश्रा, शाहरुख खान, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जॉश लिटिल, रॉबिन मिन्ज, स्पेनसर जॉनसन, मानव सुतार और मोहित शर्मा

इसे भी पढ़ें – टी20 वर्ल्ड कप के लिए 2 भारतीय विकेटकीपर्स के साथ 3 तेज गेंदबाजों का ऐलान, इस खिलाड़ी के लिए खुद धोनी ने की सिफारिश