Team India

Team India: भारतीय टीम हाल ही में बांग्लादेश के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त थी। भारत में ही इसका आयोजन किया गया था। टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेशी टीम को पूरे दबदबे के साथ 2-0 से परास्त कर दिया। अब उनके सामने न्यूजीलैंड टीम की चुनौती होगी। ये दोनों टीमें तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने-सामने होगी।

भारतीय टीम की इस साल की ये तीसरा घरेलू सीरीज होगी। हालांकि आगामी श्रृंखला से पहले भारत को करारा झटका लगा है। टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज आगामी श्रृंखला से पहले चोटिल हो गए हैं। इतना ही नहीं उनके बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने पर भी संशय के बादल मंडरा रहे हैं। आइए विस्तार से जान लेते हैं आखिर हम किस प्लेयर की बात कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड सीरीज से पहले Team India को लगा झटका

Team India

भारत और न्यूजीलैंड 16 अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेंगे। पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर को पुणे में व तीसरा टेस्ट 1 नवंबर को मुंबई में आयोजित किया जाएगा। आगामी सीरीज से पहले टीम इंडिया व उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल टीम के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की इंजरी के ऊपर बड़ी अपडेट आई है। दरअसल वह घुटने की चोट से जूझ रहे हैं।

ये 33 वर्षीय पेसर रिकवरी के लिए नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में थे। वहां शमी को दुबारा चोट लग गई है। टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक मोहम्मद शमी की टीम में वापसी में अभी देर होगी। पहले चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बताया था कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले फिट होकर मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार होंगे। हालांकि अब ऐसा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी खेलने पर संशय

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या नहीं, फिलहाल इसके ऊपर संशय के बादल मंडरा रहा है। हालांकि उनका फिट होना भारतीय टीम के लिए काफी अहम रहने वाला है। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में हराना काफी मुश्किल रहने वाला है। ऐसे में शमी जैसे धुरंधर भारत के स्क्वॉड में शामिल नहीं होंगे, तो भारतीय गेंदबाजी आक्रमण कमजोर नजर आएगी।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन के साथ फिर भेदभाव, KKR-LSG खिलाड़ियों का डेब्यू, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग का चयन