Team India

Team India: इस समय तमाम भारतीय क्रिकेट फैंस की नजरें बांग्लादेश सीरीज पर रहेंगी। दरअसल इस महीने की 19 तारीख से टीम इंडिया (Team India) बांग्लादेश के साथ अपने घर में दो टेस्ट व तीन टी20 मैचों की श्रृंखला में हिस्सा लेगी। पहले टेस्ट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। हालांकि आगामी सीरीज से पहले इंडियन टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। टीम का ओपनर बैटर और कप्तान चोटिल हो गए हैं। आइए विस्तार से पूरी बात जान लेते हैं।

Team India के लिए आई बेहद बुरी खबर

Team India

Advertisment
Advertisment

उधर टीम इंडिया (Team India) बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज की तैयारियों में व्यस्त थी, इधर दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में टीम के एक स्टार क्रिकेटर बुरी तरह चोटिल हो गए। इंजरी इतनी गंभीर थी, कि उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर होना पड़ा।

दरअसल हम बात ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कर रहे हैं। इंडिया सी के सलामी बल्लेबाज इंडिया सी के साथ मैच के दौरान घायल हो गए। ये 27 वर्षीय क्रिकेट महज दो गेंद खेलने के बाद पवेलियन लौट गए। हालांकि ऋतुराज की चोट का खुलासा नहीं हो पाया है। साथ ही वह दूसरी पारी में खेलने उतरेंगे या नहीं, इसका भी पता नहीं चल पाया है।

यहां देखें ट्वीट:

बांग्लादेश टी20 सीरीज से हो सकते हैं बाहर

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की इंजरी ने निश्चित तौर पर टीम इंडिया की मुसीबतों भी बढ़ा दी हैं। दरअसल इस टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 6 अक्टूबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है। ऋतुराज आगामी श्रृंखला के लिए स्क्वॉड में चुने जा सकते थे। अब जबकि वह चोटिल हो गए, उनके चयन के ऊपर संशय बन गया है।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा है दलीप ट्रॉफी के मुकाबले का हाल

इंडिया बी बनाम इंडिया सी मुकाबले के स्कोरकार्ड की अगर बात करें तो इंडिया बी की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया सी को शुरु में ही करारा झटका लगा। ओपनर और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) चोट के चलते रिटायर्ड होकर मैदान से बाहर हो गए। हालांकि इसके बाद साईं सुदर्शन और रजत पाटीदार ने टीम को संभाला। समाचार लिखे जाने तक इस टीम ने 20 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 81 रन बना लिए थे।

 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया घोषित, ये 15 भारतीय खिलाड़ी होंगे लॉर्ड्स रवाना