संजू सैमसन (Sanju Samson): वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। जिसके लिए सभी टीमों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप में इस बार कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है।
जबकि टीम के कई खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका पहुंच भी चुकें हैं। हालांकि, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी अभी टीम इंडिया से नहीं जुड़े हैं। वहीं, इस बीच टीम इंडिया पर मुसीबतों का पहाड़ टुटा है क्योंकि, टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) बाहर हो गए हैं और कुछ मैचों के लिए बाहर हो गए हैं।
Sanju Samson हुए इतने मैच से बाहर
आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को उनके अच्छे प्रदर्शन का ईनाम बीसीसीआई की तरफ से मिला है क्योंकि, पहली बार संजू सैमसन को आईसीसीा टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिली है, लेकिन संजू सैमसन अभी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के साथ नहीं जुड़े हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमसन 30 मई के बाद टीम के साथ जुड़ेंगे क्योंकि, निजी काम के चलते संजू सैमसन टीम के साथ अमेरिका रवाना नहीं हो पाए हैं। वहीं, 1 जून को बांग्लादेश के साथ खेले जाने वाले अभ्यास मैच में सैमसन नहीं खेल पाएंगे। हालांकि, अभी इस बात को लेकर हमारी तरफ से कोई पुष्टि नहीं है।
आईपीएल 2024 में रहा शानदार प्रदर्शन
आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजू सैमसन का प्रदर्शन कप्तान और बल्लेबाज दोनों में ही शानदार रहा है क्योंकि, संजू सैमसन की कप्तानी में आरआर टीम प्लेऑफ में जगह बनाई। जबकि टीम क्वालीफायर 2 तक का सफर तक की।
वहीं, संजू सैमसन का आईपीएल 2024 में बतौर बल्लेबाज भी प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है क्योंकि, उन्होंने इस सीजन 15 मैचों में 48 की औसत और 153 की स्ट्राइक रेट से 531 रन बनाए। संजू ने इस सीजन 5 अर्धशतक भी लगाए और इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 86 रन रहा।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज।
रिजर्व- शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान