Big Breaking: Bangladesh got a shock before the T20 World Cup, Shakib Al Hasan suddenly retired.

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan): वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत होने में अब 25 दिन का ही समय बचा हुआ है। टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 1 जून से होनी है और फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाना है।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि, टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही टीम के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। जिसके चलते बांग्लादेशी क्रिकेट फैंस काफी शॉक में हैं।

Advertisment
Advertisment

Shakib Al Hasan ने लिया संन्यास

बिग ब्रेकिंग: टी20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश को लगा झटका, शाकिब अल हसन ने अचानक लिया संन्यास 1

टी20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाकिब अल हसन टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20I फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर देंगे।

क्योंकि, शाकिब अल हसन वर्कलोड के चलते टी20 फॉर्मेट खेलना छोड़ सकते हैं। जिसके चलते उनका टेस्ट और वनडे करियर पर ज्यादा फोकस भी बना रहेगा। शाकिब के संन्यास की घोषणा अभी तक आधिकारिक तौर पर नहीं किया गया है।

Advertisment
Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप में मिल सकती है जगह

टी20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश टीम जिम्बाब्वे के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। लेकिन इस सीरीज में शाकिब अल हसन को मौका नहीं दिया गया है। हालांकि, अभी टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश टीम के स्क्वाड की घोषणा नहीं की गई है।

जिसके चलते माना जा रहा है कि, शाकिब को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में मौका दिया जा सकता है। शाकिब के पास टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का काफी अनुभव है। शाकिब अल हसन आखिरी बार टी20 फॉर्मेट में बांग्लादेश टीम के लिए साल 2023 में खेलते हुए नजर आए थे।

शाकिब अल हसन का टी20 करियर

बात करें अगर, दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन के टी20I करियर की तो उन्होंने बांग्लादेश टीम के लिए टी20 में साल 2006 में डेब्यू किया था। अबतक शाकिब 117 टी20 मैच खेल चुकें हैं। जिसमें उनके नाम 122 की स्ट्राइक रेट से 2382 रन हैं और इस दौरान उन्होंने 12 अर्धशतक लगाए हैं। जबकि 117 मैचों में शाकिब के नाम 140 विकेट है। वहीं, शाकिब अल हसन आईपीएल में भी खेल चुकें हैं ,उन्होंने आईपीएल में कुल 71 मैच खेले हैं। जिसमें उनके नाम 793 रन और 63 विकेट है।

Also Read: राजस्थान के खिलाफ करो या मरो वाले मैच के लिए DC है तैयार, पंत ने किए ये 3 बड़े बदलाव, इन युवाओं को मिला मौका