जेम्स एंडरसन (Jimmy Anderson): वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमाई। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल समाप्त हो गया है।
जिसके बाद टीम इंडिया को एक नया हेड कोच मिलने जा रहा है। जबकि इस बीच इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (Jimmy Anderson) को लेकर बड़ी खबर आई है कि, अब एंडरसन टीम के कोच बन सकते हैं और श्रीलंका सीरीज से यह पद संभाल सकते हैं।
Jimmy Anderson बन सकते हैं कोच

इंग्लैंड टीम के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (Jimmy Anderson) वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। जबकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब खबर सामने आई है कि, एंडरसन संन्यास लेने के बाद इंग्लैंड टीम के ही गेंदबाजी सलाहकार बन सकते हैं।
जबकि एंडरसन श्रीलंका के साथ खेले जाने वाले सीरीज से इंग्लैंड टीम के गेंदबाजी सलाहकार बन सकते हैं। बता दें कि, दिग्गज गेंदबाज एंडरसन ने पहले ही अपने संन्यास की घोषणा कर चुकें हैं।
View this post on Instagram
10 जुलाई से खेली जाएगी सीरीज
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ करारी हार मिली थी। जबकि अब टीम 10 जुलाई से वेस्टइंडीज के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है।
जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ ही एंडरसन अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेलेंगे। वहीं, वेस्टइंडीज सीरीज के बाद 21 अगस्त से श्रीलंका के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। जिसमें एंडरसन गेंदबाजी सलाहकार बन सकते हैं।
एंडरसन का क्रिकेट करियर
बता दें कि, जेम्स एंडरसन का क्रिकेट करियर बहुत ही शानदार रहा है। टेस्ट क्रिकेट में जेम्स एंडरसन से बेहतरीन तेज गेंदबाज अभी कोई नहीं है। एंडरसन ने बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड टेस्ट में अपने नाम कर लिया है। जबकि अभी टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में एंडरसन तीसरे पायदान पर हैं। एंडरसन ने 187 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उनके नाम कुल 700 टेस्ट विकेट हैं।