Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 18वें सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटोर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया है।

भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने आईपीएल 2024 के सीजन से पहले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के मालिकाना हक वाली फ्रेंचाइजी केकेआर के मेंटोर पद की जिम्मेदारी संभाली थी। हालांकि, अब उन्होंने मेंटोर के पद से इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में रवि शास्त्री को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।

Advertisment
Advertisment

Gautam Gambhir के बाद Ravi Shastri संभालेंगे जिम्मेदारी

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर पद से गौतम गंभीर के इस्तीफे के बाद फ्रेंचाइजी के मालिक शाहरुख खान 1983 विश्व कप की विनिंग टीम के सदस्य और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री से कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ बतौर मेंटोर जुड़ने के लिए प्रस्ताव रख सकते हैं। रवि शास्त्री इस समय किसी प्रतिबद्धतओं से भी बंधे नहीं हुए हैं और इस समय कमेंटेटर की भूमिका में दिखते हैं। ऐसे में शाहरुख खान के प्रपोजल को वें शायद ही मना करें।

बतौर हेड कोच Ravi Shastri का ट्रैक रिकॉर्ड

टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में रवि शास्त्री का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी 2017 में संभाली थी और 2021 तक टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका निभाई थी। इस दौरान टीम इंडिया ने टीम इंडिया ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज हराई थी। टीम इंडिया ने शास्त्री के कोचिंग कार्यकाल के दौरान विश्व टेस्ट चैंपियशिप के फाइनल में जगह बनाई थी। 2019 के वनडे विश्व कप मे सेमीफाइनल तक का सफर किया था और ग्रुप स्टेज की टॉपर रही थी।

Gautam Gambhir बनेंगे टीम इंडिया के हेड कोच

टी20 विश्व कप के बाद राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के समापन के बाद टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर का नाम पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है। पिछले दिनों बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने भी टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर को लेकर इशारा किया था। वहीं अब केकेआर के मेंटोर पद से इस्तीफे के बाद हेड कोच के रूप में उनका नाम तय माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका टी20 सीरीज खेलने जायेंगे 16 भारतीय खिलाड़ी, मिले नए कप्तान और उपकप्तान, 5 ओपनर, 4 विकेटकीपर को मौका

Advertisment
Advertisment