बिग ब्रेकिंग: ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 5वें टी20 से पहले टीम में शामिल किया गया LSG का घातक खिलाड़ी, दिग्गज क्रिकेटर को करेगा रिप्लेस 1

LSG: जिम्बाब्वे और इंडिया (ZIM vs IND) के बीच 5 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जिसका चौथा मुकाबला 13 जुलाई को हरारे के मैदान पर खेला जाना है। जबकि सीरीज का आखिरी और 5वां मुकाबला हरारे के मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज में अभी टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है।

क्योंकि, पहले मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी की और लगातार 2 मैच जीते। जबकि सीरीज के चौथे मैच में टीम इंडिया जीत हासिल कर सीरीज जीतना चाहेंगे। वहीं, जिम्बाब्वे और इंडिया (ZIM vs IND) के 5वें मैच से पहले टीम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का एक घातक खिलाड़ी जुड़ा है। जो की एक दिग्गज खिलाड़ी को रिप्लेस कर रहा है।

LSG का घातक खिलाड़ी जुड़ा टीम के साथ

बिग ब्रेकिंग: ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 5वें टी20 से पहले टीम में शामिल किया गया LSG का घातक खिलाड़ी, दिग्गज क्रिकेटर को करेगा रिप्लेस 2

बता दें कि, जिम्बाब्वे और भारत (ZIM vs IND) सीरीज के बीच ही लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम के घातक खिलाड़ी को अचानक टीम में जगह मिली है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे 3 टेस्ट मैचों की सीरीज की।

पहले टेस्ट मैच के बाद इंग्लैंड टीम में अब तेज गेंदबाज मार्क वुड आखिरी 2 टेस्ट मैच के लिए शामिल हो गए हैं। क्योंकि, पहले टेस्ट मैच के बाद दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने संन्यास ले लिया है। जिसके चलते अब एंडरसन की जगह मार्क वुड को टीम में जगह मिली है। मार्क वुड आईपीएल में लखनऊ टीम का हिस्सा हैं।

पहले टेस्ट मैच में मिली इंग्लैंड को जीत

बात करें अगर, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (ENG vs WI) के बीच खेले जा रहे 3 टेस्ट मैचों की सीरीज की तो सीरीज का पहला मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया। जिसमें इंग्लैंड ने जीत हासिल की है। पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 114 रनों से हार का सामना करना पड़ा है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज पहली पारी में 121 रन ही बना पाई थी। जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 371 रन बनाए। वहीं, दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज टीम 136 रन ही बना पाई और तीसरे दिन ही मुकाबला हार गई। टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 18 जुलाई से ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर खेला जाएगा।

दूसरे टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड टीम का स्क्वाड

बेन स्टोक्स (कप्तान), गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, डिलन पेनिंगटन, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

Also Read: नीता अंबानी के बेटे की शादी में ना जाकर रोहित शर्मा ने खत्म किये मुंबई इंडियंस से अपने सारे रिश्ते-नातें, अब इस IPL टीम के होंगे कप्तान