ऋषभ पंत (Rishabh Pant): आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले मेगा ऑक्शन होना है। जिसके चलते सभी 10 टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी टीम दिल्ली छोड़ सकते हैं।
जिसके चलते दिल्ली को बड़ा झटका लग सकता है। जबकि अब माना जा रहा है कि, ऋषभ पंत आईपीएल 2025 (IPL 2025) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम नहीं बल्कि 5 बार की चैंपियन टीम की तरफ से खेल सकते हैं।
Rishabh Pant छोड़ सकते हैं दिल्ली टीम का साथ
आईपीएल 2024 (IPL 2024) में दिल्ली कैपिटल्स टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। जिसके चलते टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी। दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अब टीम का साथ छोड़ सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत टीम के खराब प्रदर्शन के चलते टीम छोड़ने का मन बना चुकें हैं। पंत दिल्ली कैपिटल्स टीम में साल 2016 से खेल रहे हैं। हालांकि, आईपीएल 2023 में चोट के चलते पंत ने एक भी मुकाबला नहीं खेला था।
🚨 REPORTS 🚨
Rishabh Pant is likely to join Chennai Super Kings ahead of IPL 2025 if Delhi Capitals decide to release him 🏏🟡#RishabhPant #CSK #DC #IPL2025 #Sportskeeda pic.twitter.com/z2hcsoHeRy
— Sportskeeda (@Sportskeeda) July 20, 2024
RCB में नहीं CSK टीम में हो सकते हैं शामिल
आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम में नहीं बल्कि 5 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स में खेल सकते हैं। सीएसके टीम ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को शामिल कर सकती है।
क्योंकि, आईपीएल 2025 में टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी नहीं खेल सकते हैं। जिसके चलते पंत को टीम शामिल करना चाहती है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत को चेन्नई सुपर किंग्स शामिल करने के लिए तैयार है।
ऋषभ पंत का आईपीएल करियर
आईपीएल में ऋषभ पंत पिछले 8 साल से खेल रहे हैं। हालांकि, उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स टीम एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। ऋषभ पंत आईपीएल में अबतक 111 मैच खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 35 की औसत और 148 से 3284 रन बनाए हैं। पंत के नाम अबतक 1 शतक और 18 अर्धशतक लगा चुकें हैं।