Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने गई है। इस दौरान एक बुरी खबर सामने आई है, जिसने टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) समेत पूरा खेल जगत सदमें में आ गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली इस समय वनडे की सीरीज की तैयारियों में व्यस्त थे, इसी दौरान एक बुरी खबर आती है।
ODI सीरीज की तैयारियों में लगे थे Rohit Sharma और Kohli, इसी दौरान आई बुरी खबर
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टी20 सीरीज खेल रही है। वहीं, टीम इंडिया के वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली इस समय वनडे सीरीज की तैयारियों में व्यस्त हैं। इस दौरान पेरिस ओलंपिक में एक कोच की मौत हो जाती है। ओलंपिक खेल गांव में इस दुखद मौत के बाद पूरा खेल जगत सदमें में है। इस खबर को जानकर रोहित शर्मा और विराट कोहली भी काफी दुखी हुए होंगे।
R.I.P.
OLIMPIADI – PARIGI 2024
Lionel Elika Fatupaito pic.twitter.com/tBcv81zKYG
— Giovanni Morenghi (@GMorenghi) July 28, 2024
Paris Olympics 2024 के खेलगांव में ही हुआ निधन
पेरिस ओलंपिक-2024 में नंबर वन सीड धारक और हैवीवेट बॉक्सर समोआ के एटो प्लोड्जिकी फाओगाली के कोच का ओलंपिक खेल गांव में उद्घाटन के दिन निधन हो गया। एटो प्लोड्जिकी फाओगाली के कोच का नाम लियोनेल एलिका फतुपैतो था। वें एटो प्लोड्जिकी फाओगाली को पंद्रह साल की उम्र से कोचिंग देते हुए आ रहे थे। उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें खेलगांव के ही अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि, उन्हें बचाया नहीं जा सका।
Paris Olympics 2024 के अधिकारियों ने दी खबर
पेरिस ओलंपिक से जुड़े अधिकारियों ने समोआ के मुक्केबाजी कोच लियोनेल एलिका फतुपैतो के निधन की जानकारी देते हुए कहा कि खेलगांव में उद्घाटन के दिन लियोनेल एलिका फतुपैतो को दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनका निधन हो गया। ओलंपिक समिति ने लियोनेल एलिका फतुपैतो के निधन पर उनके परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की। इसके साथ ही विश्व मुक्केबाजी संघ ने कहा कि उनके मुक्केबाजी में योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। इसके साथ ही उनके शिष्य एटो प्लोड्जिकी फाओगाली ने दुख जताते हुए उनके प्रति आभार और संवेदना प्रकच की।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड T20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान! 33 साल का खिलाड़ी बना कप्तान, 2 साल बाद इस दिग्गज की वापसी