Posted inक्रिकेट

बिग ब्रेकिंग: बांग्लादेश टी20 सीरीज से पहले हुआ बड़ा बदलाव, अचानक 22 साल के स्पिनर की टीम में हुई एंट्री

Bangladesh T20 series

Bangladesh T20 series: तमाम भारतीय फैंस आगामी टी20 सीरीज को लेकर काफी उत्साहित होंगे। भारत और बांग्लादेश तीन मैचों की श्रृंखला में आमने-सामने होगी। 6 अक्टूबर से आगामी सीरीज की शुरुआत होगी। पहला मुकाबला ग्वालियर में खेला जाएगा। बांग्लादेश टी20 सीरीज (Bangladesh T20 series) में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे।

आगामी श्रृंखला से पहले फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। टीम में एक 22 वर्षीय स्पिनर की एंट्री हुई है। हालांकि इस खिलाड़ी को इंडियन टीम में नहीं बल्कि इंग्लैंड की टीम में मौका दिया गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी व्हाइट बॉल सीरीज के लिए यॉर्कशायर के लेग स्पिन को शामिल किया गया है। आइए इस आर्टिकल में आगे जान लेते हैं आखिर हम किस प्लेयर की बात कर रहे हैं।

22 वर्षीय स्पिनर की इंग्लैंड टीम में एंट्री

Jafer Chohan

दरअसल हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं उनका नाम जेफर चौहान (Jafer Chohan) है। उनका जन्म 11 जुलाई, 2002 को मिडिलसेक्स इंग्लैंड में हुआ था। वह साउथ एशियन क्रिकेट अकादमी से ग्रेजुएट होने वाले पहले ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनका इंग्लैंड टीम में सेलेक्शन हुआ है। वह यॉर्कशायर की ओर से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं।

उनके करियर पर नजर डालें तो लेगब्रेक गुगली बॉलर अब तक 23 मुकाबले खेल चुके हैं। इसमें उनके नाम कुल 22 विकेट दर्ज है। 14 रनों पर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। जेफर अब तक केवल टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में ही अपना जलवा बिखेरते हुए दिखे हैं। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय मंच पर वह कैसा परफॉर्म करने में सफल होंगे, यह देखने के लिए हर कोई बेताब होगा।

ऐसा रहेगा आगामी सीरीज का शेड्यूल

इंग्लैंड टीम इस महीने के आखिर में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का दौरा करने वाली है। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके कार्यक्रमों का पहले ही ऐलान कर दिया जा चुका है। बता दें कि 31 अक्टूबर को पहला वनडे, 2 अक्टूबर को दूसरा वनडे व तीसरा वनडे 6 अक्टूबर को खेला जाएगा।

वहीं पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा। दूसरा टी20 11 नवंबर को, तीसरा टी20 15 नवंबर को, चौथा टी20 17 नवंबर को व पांचवा टी20 18 नवंबर को खेला जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टी20 सीरीज शुरू होने से पहले कोच गंभीर ने लिया अजीबोगरीब फैसला, इन 2 खिलाड़ियों को टीम इंडिया से निकाला बाहर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!