Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ब्रेकिंग: IPL 2024 के शेड्यूल में हुआ बड़ा बदलाव, अब 8 अप्रैल से खेले जाएंगे टूर्नामेंट के मुकाबले

ब्रेकिंग: IPL 2024 के शेड्यूल में हुआ बड़ा बदलाव, अब 8 अप्रैल से खेले जाएंगे टूर्नामेंट के मुकाबले 1

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से हुई थी और लीग का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) के बीच खेला गया था। जिसमें सीएसके ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी। बता दें कि, अबतक आईपीएल के पहले 21 मैचों के कार्यक्रम का ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऐलान किया था।

लेकिन अब बीसीसीआई ने बाकी के मैचों के तारीखों का ऐलान कर दिया है। जबकि आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला चेपॉक के मैदान पर खेला जाना है। वहीं, बीसीसीआई ने यह कन्फर्म कर दिया है कि, आईपीएल 2024 के सभी मुकाबले भारत में ही खेले जाएंगे।

जल्द हो सकता है आईपीएल के बाकी मैचों के कार्यक्रम का ऐलान

ब्रेकिंग: IPL 2024 के शेड्यूल में हुआ बड़ा बदलाव, अब 8 अप्रैल से खेले जाएंगे टूर्नामेंट के मुकाबले 2

बता दें कि, अभी बीसीसीआई की तरफ से बाकी मैचों के तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन क्रिकबज रिपोर्ट के मुताबिक बहुत जल्द ही बीसीसीआई आईपीएल के सभी मैचों के तारीखों का ऐलान कर सकती है।

बता दें कि, अबतक 7 मार्च तक तक के मैचों का ऐलान किया गया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 8 मार्च को चन्नेई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स का मुकाबला खेला जा सकता है। यह मुकाबला चेन्नई के मैदान पर चेपॉक में मैदान पर खेला जा सकता है और यह मुकाबला रात 7:30 बजे शुरू हो सकता है।

धर्मशाला और गुवाहाटी के मैदान पर खेले जा सकते है मैच

बता दें कि, पंजाब किंग्स का होम ग्राउंड इस बार मुल्लांपुर का स्टेडियम हैं। लेकिन 5 मई को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच धर्मशाला के मैदान पर मुकाबला खेला जा सकता है। जबकि बीसीसीआई 9 मई को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच मुकबला खेला जा सकता है।

बता दें कि, पंजाब किंग्स का यह दूसरा होम ग्राउंड हो सकता है। वहीं, इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स टीम के मुकाबले जयपुर के अलावा गुवाहाटी के मैदान पर खेला जा सकता है और गुवाहाटी के मैदान पर 15 मई और 19 मई को मुकाबला खेला जा सकता है।

26 मई को होगा IPL 2024 का फाइनल

बता दें कि, 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी खेला जाना है। जिसे ध्यान में देते हुए आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को चेपॉक के मैदान पर खेला जा सकता है। जबकि इसके अलावा क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर मुकाबला 21 और 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है। वहीं, क्वालीफायर 2 मुकाबले 24 मई को चेपॉक के मैदान पर खेला जाना तय माना जा रहा है।

Also Read: केएल राहुल अपना करियर बर्बाद करके मानेंगे, NCA के मना करने के बावजूद RR vs LSG मैच में कर रहे जान पर खेलने वाला काम

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!