Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) इस समय T20 World Cup टूर्नामेंट में भाग ले रही है इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। सुपर 8 में भारतीय टीम को बांग्लादेश अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलना है। अगर भारतीय टीम इन मैचों में अच्छा प्रदर्शन करती है तो फिर टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है।

बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने इस T20 World Cup के लिए जिस टीम का ऐलान किया था अब उसमें बदलाव की संभावना नजर आ रही है पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह खबर भी वायरल हो रही थी कि मैनेजमेंट टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है।

मुख्य टीम में नहीं होगा कोई बदलाव

सुपर -8 मुकाबलों के लिए अचानक अजीत अगरकर ने किया टीम इंडिया का ऐलान, 2 फ्लॉप खिलाड़ियों को भी मिली जगह 1

BCCI की मैनेजमेंट ने T20 World Cup 2024 को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा की कप्तानी में जी 15 सदस्य टीम का ऐलान किया था उसे टीम में किसी भी प्रकार की बदलाव की संभावना नजर नहीं आ रही है। सभी खिलाड़ी सुपर 8 मुकाबले में भी भारतीय टीम के साथ जुड़ते हुए दिखाई देंगे। अ

गर इनमें से कोई भी खिलाड़ी आगामी मैचों के दौरान चोटिल होता है तो फिर मैनेजमेंट इनके रिप्लेसमेंट के बारे में विचार कर सकती है और रिजर्व खिलाड़ियों में से किसी एक खिलाड़ी को जगह दे सकती है।

रिजर्व खिलाड़ियों में हो सकता है बदलाव

BCCI की मैनेजमेंट ने T20 World Cup के लिए जिस टीम का ऐलान किया था उस टीम के साथ मैनेजमेंट ने 4 खिलाड़ियों को रिजर्व खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल किया था। रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में रिंकू सिंह, शुभमन गिल, आवेश खान और खलील अहमद को मौका दिया गया था और ये खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ ही ट्रैवल कर रहे थे।

लेकिन अब खबर आ रही है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट शुभमन गिल को अनुशासनहीनता की वजह से रिजर्व खिलाड़ियों की सूची से बाहर निकालने के बारे में विचार किया है। तो वहीं आवेश खान को मैनेजमेंट मध्यप्रदेश टी20 लीग की वजह से रिलीज किया जा सकता है।

T20 World Cup के लिए 15 सदस्यीय Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, यशस्वी जायसवाल।

इसे भी पढ़ें – हार्दिक की छुट्टी करने के लिए टीम इंडिया में आ गया बेन स्टोक्स की टक्कर का ऑलराउंडर, सीधे भारत के लिए खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...