Team India

Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बीते रोज बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए भारत के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया। एक बार फिर टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी गई है। इसके अलावा टीम में कुछ अहम खिलाड़ियों की वापसी हुई है। टीम इंडिया (Team India) में युवा व अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा संतुलन है।

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में शानदार प्रदर्शन करने वाले एक होनहार तेज गेंदबाज को डेब्यू करने का मौका दिया गया है। वहीं तीन साल से बाहर चलने वाले एक मिस्ट्री स्पिनर को एक बार फिर टीम में जगह दी गई है। इस आर्टिकल में हम इन तमाम नामों का खुलासा करने वाले हैं। चलिए विस्तार से चर्चा कर लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

इन खिलाड़ियों की Team India में हुई वापसी

Varun Chakravarthy

टीम इंडिया (Team India) 6 अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। पहला मुकाबला ग्वालियर में आयोजित किया जाएगा। आगामी श्रृंखला को लेकर भारतीय टीम जारी कर दी गई है। 15 सदस्यीय स्क्वॉड में कुछ ऐसे प्लेयर मौजूद हैं, जिनकी टीम में वापसी हुई है। इसमें सबसे पहला नाम अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) है।

इस खिलाड़ी को जिम्बाब्वे दौरे पर डेब्यू करने का मौका मिला था। उन्होंने दूसरे ही टी20 में शतक ठोका इसके बावजूद उन्हें श्रीलंका दौरे पर टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। अब एक बार फिर उन्हें दुबारा मौका दिया गया है। उनके अलावा तीन साल से टीम से बाहर चलने वाले स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पर चयनकर्ताओं ने एक बार फिर भरोसा जताते हुए टीम में जगह दी है।

यहां देखें ट्वीट:

Advertisment
Advertisment

युवा खिलाड़ियों को मिला डेब्यू करने का मौका

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा व मयंक यादव के पास डेब्यू करने का मौका रहने वाला है। हर्षित राणा (Harshit Rana) को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों के लिए टीम में जगह मिली थी। हालांकि वह अंतिम-11 में जगह बना पाने में नाकाम रहे थे। नीतीश कुमार रेड्डी को भी जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में स्क्वॉड में शामिल किया गया था।

हालांकि वह चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे। इसके अलावा आईपीएल 2024 में अपनी रफ्तार से सनसनी मचाने वाले मयंक यादव (Mayank Yadav) को भी बीसीसीआई का बुलावा आया है। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में यूपी का ये पेसर 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा होगा।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।

 

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! हार्दिक पांड्या-भुवनेश्वर कुमार की 6 साल बाद टेस्ट टीम में एंट्री