MS Dhoni: हाल ही में वूमन प्रीमियर लीग यानी WPL के ऑक्शन का आयोजन किया गया था और अब 19 दिसंंबर को इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के लिए ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. वहीं इस समय आईपीएल फ्रेंचाइंजियों के बीच खिलाड़ियों की ट्रेडिंग जारी है और आईपीएल फ्रेंचाइजियां खिलाड़ियों को रिलीज भी कर रही हैं.
हाल ही में रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर (RCB) ने श्रीलंकाई ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को रिलीज कर दिया है लेकिन RCB के फैंस इस फैसले से फैंस
बिल्कुल भी खुश नहीं हैं तो वहीं मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी और एमएस धोनी की कप्तानी वाली CSK ने उनको आईपीएल 2024 के लिए अपनी टीम से जोड़ने के लिए तैयारिंयां शुरू कर दी है.
मुंबई में वानिंदु हसरंगा को शामिल करना चाहती हैं नीता अंबानी

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मानी जाती है. इन दोनों फ्रेंचाइजियों ने अब तक 5-5 बार आईपीएल की ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर लिया है. ये दोनों फ्रेंचाइजियां अक्सर अच्छे खिलाड़ियों की तलाश में रहती हैं और मौका मिलते हैं उन खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल कर लेती हैं.
वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जब से वानिंदु हसरंगा को रिलीज किया है तभी से मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी उनको अपनी टीम के साथ जोड़ने की योजना बनाने में लगी हैं. सुत्रों का कहना है कि वो किसी भी कीमत पर वानिंदु हसरंगा को मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल करना चाहती हैं. हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो 19 दिसंबर को ऑक्शन के दौरान ही पता चलेगी.
एमएस धोनी की टीम भी पड़ी है वानिंदु हसरंगा के पीछे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई इंडियंस की तरह एमएस धोनी की कप्तानी वाली CSK भी अच्छे खिलाड़ियों की तलाश में रहती है और मौका मिलते ही अपने टीम के साथ जोड़ लेती है. RCB ने जैसे ही वानिंदु हसरंगा को रिलीज किया उसके बाद से ही CSK ने उनको ऑक्शन के दौरान अपने टीम के साथ जोड़ने का योजना भी बनाना शुरू कर दिया है.
सुत्रों का कहना है कि CSK भी नीता अंबानी की तरह वानिंदु हसरंगा को अपनी टीम के साथ जोड़ने के लिए करोड़ रुपये कुर्बान करने को तैयार हैं. हालांकि, अब देखना होगा कि 19 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन में वानिंदु हसरंगा को कौन सी फ्रेंचाइजी अपने साथ जोड़ती है.
यह भी पढ़ें-पंत-राहुल-ईशान-जितेश? कौन होगा टी20 वर्ल्ड कप में भारत का विकेटकीपर, कोच द्रविड़ ने पहले ही कर दिया साफ़