Big decision of RCB star before IPL 2024, left the captaincy of the team, now this veteran will replace him

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अबतक रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) टीम कोई भी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। जिसके बाद भी आरसीबी टीम की फैन फॉलोविंग सबसे शानदार है। बता दें कि, आईपीएल 2024 (IPL 2024) के मिनी ऑक्शन में आरसीबी ने कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया है। वहीं, आईपीएल 2024 (IPL 2024) शुरू होने से पहले आरसीबी (RCB) टीम को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि, आरसीबी टीम के एक स्टार खिलाड़ी ने खराब प्रदर्शन के चलते कप्तानी छोड़ दी।

इस खिलाड़ी ने छोड़ी कप्तानी

बता दें कि, इस समय ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (BBL) खेला जा रहा है। जिसमें आरसीबी टीम के स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) मेलबर्न स्टार्स टीम की कप्तानी कर रहे थे। लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बीबीएल से कप्तानी का इस्तीफा दे दिया है।

Advertisment
Advertisment

बता दें कि, बीबीएल 2023 में मेलबर्न स्टार्स टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई है। मेलबर्न स्टार्स ने अबतक इस सीजन 10 मैच खेली है जिसमें टीम को मात्र 4 मैचों में ही जीत मिली और 6 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

अब यह दिग्गज बन सकता है कप्तान

बीबीएल 2023-24 में ग्लेन मैक्सवेल के कप्तानी इस्तीफा के बाद अब मेलबर्न स्टार्स टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस कर सकते हैं। क्योंकि, इस टीम में स्टोइनिस काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और टीम मैनजमेंट इस खिलाड़ी को ही कप्तान बना सकती है। हालांकि, अब देखना होगा कि, ग्लेन मैक्सवेल के बाद मेलबर्न स्टार्स किस खिलाड़ी को अपना कप्तान चुनती है।

आईपीएल 2024 में मैक्सवेल से होगी आरसीबी को उम्मीद

आईपीएल 2024 में आरसीबी टीम अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी और 16 सालों से चल रहे पहली ट्रॉफी के इंतेज़ार को खत्म करना चाहेगी। अगर आरसीबी को आईपीएल में चैंपियन बनाना है तो टीम को ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल से काफी उम्मीद है। क्योंकि, ग्लेन मैक्सवेल ऐसे खिलाड़ी हैं जो की अकेले दम पर टीम को जीत दिला सकते हैं। आईपीएल 2023 में मैक्सवेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। लेकिन खराब गेंदबाजी के चलते आरसीबी लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी।

Advertisment
Advertisment

Also Read: बिश्नोई-रिंकू का डेब्यू, तो 7 सालों बाद लौटा खतरनाक बल्लेबाज, इंग्लैंड के खिलाफ बचे 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान