संजू सैमसन (Sanju Samson): साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभी हाल ही में खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी। सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बेहतरीन शतक लगाया था। जिसके चलते टीम इंडिया को एक शानदार जीत मिली।
वहीं, अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है और इस सीरीज के खत्म होने से पहले ही चयनकर्ताओं ने बड़ा ऐलान किया है और संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम का कप्तान बनाया है।
इस टीम के कप्तान बने संजू सैमसन
बता दें कि, भारत में घरेलू क्रिकेट की शुरुआत होने जा रही है और साल 2023-24 की रणजी ट्रॉफी के पहले दो मुकाबले के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) को केरला टीम का कप्तान बनाया गया है। क्योंकि, केरल टीम के कप्तान सिजोमन जोसेफ को टीम से बाहर रखा गया। जिसके चलते संजू सैमसन अब केरल टीम की रणजी ट्रॉफी में कप्तानी करते हुए दिखेंगे।
रणजी ट्रॉफी 2023-24 के लिए केरल टीम
केरल टीम: संजू सैमसन (कप्तान), रोहन कुन्नूमल (उप-कप्तान), कृष्णा प्रसाद, आनंद कृष्णन, रोहन प्रेम, सचिन बेबी, विष्णु विनोद, अक्षय चंद्रन, श्रेयस गोपाल, जलज सक्सेना, वैशाख चंद्रन, बासिल थम्पी, विश्वेश्वर ए सुरेश, एम डी निधिश, बासिल एन पी, विष्णु राज (विकेटकीपर)।
मुख्य कोच: एम वेंकटरमण
सहायक कोच: एम राजा गोपाल।
राजस्थान रॉयल्स टीम के भी हैं कप्तान
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) एक बेहतरीन प्लेयर माने जाते हैं। जबकि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हैं। साल 2022 में संजू सैमसंन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, आईपीएल 2023 में भी टीम का प्रदर्शन मिला-जुला रहा था। लेकिन आईपीएल 2024 में संजू सैमसन चाहेंगे कि अपनी कप्तानी में वह राजस्थान रॉयल्स को चैंपियन बनाएं।