Posted inक्रिकेट (Cricket)

बांग्लादेश सीरीज से पहले बोर्ड ने अचानक बदला टीम का कप्तान और उपकप्तान, अब ये 2 खिलाड़ी संभालेंगे जिम्मेदारी

Bangladesh

Bangladesh: तमाम क्रिकेट फैंस की नजरें आगामी भारत-बांग्लादेश सीरीज पर रहने वाली है। दरअसल ये दोनों टीमें दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज में आमने-सामने होगी। अगले महीने इसका आगाज होगा। बता दें कि टीम इंडिया बांग्लादेश (Bangladesh) की मेजबानी करने वाला है। बीसीसीआई इसके लिए पहले ही शेड्यूल का ऐलान कर चुकी है।

बता दें कि एक और श्रृंखला है, जिसको लेकर क्रिकेट प्रशंसकों के बीच काफी उत्साह है। दरअसल हम बात इंग्लैंड बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज की कर रहे हैं। 21 अगस्त से इसकी शुरुआत होने वाली है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अचानक टीम का कप्तान और उपकप्तान बदल दिया है। आइए विस्तार से इस आर्टिकल में जान लेते हैं आखिर किन प्लेयर्स के हाथों में ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इन दो खिलाड़ियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Ollie Pope

इंग्लैंड क्रिकेट टीम अपने घर में श्रीलंकाई टीम की मेजबानी करने वाली है। ये दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलती हुई नजर आने वाली है। पहला मुकाबला ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 21 अगस्त से होगी।

बता दें आगामी श्रृंखला के लिए ईसीबी ने बड़ा दांव खेला है। दरअसल उन्होंने दो युवा खिलाड़ियों को टीम का कप्तान और उपकप्तान नियुक्त किया है। टीम की कमान युवा बल्लेबाज ओली पोप (Ollie Pope) को सौंपी है। वहीं हैरी ब्रूक (Harry Brook) को वाइस कैप्टन की भूमिका दी गई है।

यहां देखें ट्वीट:

नई भूमिका निभाते हुए दिखेंगे बेन स्टोक्स

हाल ही में द हंड्रेड लीग खेलने गए इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इतना ही नहीं, श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में भी वह मैदान पर नजर नहीं आएंगे।

उनके स्थान पर मैथ्यू पॉट्स को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। हालांकि स्टोक्स टीम के साथ ट्रैवेल करेंगे। वह युवाओं से सजी इस टीम का मार्गदर्शन करना चाहते हैं। ऐसे में फैंस इस धाकड़ ऑलराउंडर को एक नई भूमिका में देखने वाले हैं।

 

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट और ODI के लिए सेम 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! रोहित शर्मा कप्तान, 6 खूंखार ऑलराउंडर को मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!