Big decision of the board before the Sri Lanka series, captaincy of the team handed over to Rituraj Gaikwad

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad): भारतीय टीम को 27 जुलाई से श्रीलंका के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 सीरीज का पहला मुकाबला पल्लेकेले के मैदान पर खेला जाएगा।

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया जमकर अभ्यास कर रही है। जबकि श्रीलंका सीरीज से पहले ही बोर्ड ने अब बड़ा फैसला लिया है और युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को टीम की कप्तानी सौंप दी है। जिससे अब गायकवाड़ के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी आ गई है।

Advertisment
Advertisment

Ruturaj Gaikwad को सौंपी गई कप्तानी

श्रीलंका सीरीज से पहले बोर्ड का बड़ा फैसला, ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई टीम की कप्तानी 1

बता दें कि, टीम इंडिया के 27 वर्षीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) अभी हाल ही में हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। जिसके बाद अब उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है।

क्योंकि, महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने ऋतुराज गायकवाड़ को रणजी ट्रॉफी 2024-25 के लिए महाराष्ट्र क्रिकेट टीम का कप्तान बना दिया है। जिसके चलते अब रणजी ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड़ खेलते हुए नजर आएंगे और उनके ऊपर टीम की जिम्मेदारी भी रहेगी। गायकवाड़ की टीम महाराष्ट्र का पहला मुकाबला जम्मू कश्मीर से है।

Advertisment
Advertisment

Ruturaj Gaikwad को नहीं मिला टीम इंडिया में मौका

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को जब भी भारतीय टीम में मौका दिया गया है। उन्होंने हर मौके पर अच्छा प्रदर्शन किया है। जबकि जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भी उन्होंने कई शानदार पारी खेली।

जिसके बाद भी गायकवाड़ को श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में मौका नहीं मिला है। जिसके बाद गायकवाड़ के फैंस सोशल मीडिया पर बीसीसीआई को जमकर ट्रोल करते दिखे। गायकवाड़ का टी20 फॉर्मेट में प्रदर्शन काफी शानदार है। लेकिन उनपर अभी भी बीसीसीआई कुछ ज्यादा भरोसा नहीं जता रही है।

टी20 फॉर्मेट में गायकवाड़ का प्रदर्शन

बात करें अगर ऋतुराज गायकवाड़ के टी20 फॉर्मेट में प्रदर्शन की तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए साल 2021 में डेब्यू किया था। अबतक उन्होंने 23 टी20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें गायकवाड़ ने 39.56 की औसत और 143.54 की स्ट्राइक रेट से 633 रन बनाए हैं। गायकवाड़ टी20 इंटरनेशनल में 20 पारियों में ही 1 शतक और 4 अर्धशतक लगा चुकें हैं।

Also Read: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को फैंस मानते पनौती, लेकिन अगर IPL 2025 के ऑक्शन में उतरा, तो लगेगी 50 करोड़ तक की बोली