Big decision taken overnight, Abhishek Sharma will go to America to play T20 World Cup! Will replace this Indian batsman

Abhishek Sharma: 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज होने जा रहा है, जिसके लिए सभी काफी जोरों-सोरों से तैयारी कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने बीते महीने ही टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया था।

लेकिन उस दौरान बोर्ड ने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को टीम में मौका नहीं दिया था। मगर अब खबरें आ रही हैं कि बीसीसीआई ने उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने का फैसला कर लिया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और वह किस खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

Abhishek Sharma को टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में किया जा सकता है शामिल

Big decision taken overnight, Abhishek Sharma will go to America to play T20 World Cup! Will replace this Indian batsman

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुई है, जिस वजह से उसने उन्हें रेडी रहने को कहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड ने उन्हें बैकअप के तौर पर पहले से तैयार रहने को कह रखा है और अगर यशस्वी जायसवाल या कोई अन्य बल्लेबाज चोटिल होता है तो वह उनकी जगह शामिल हो जाएंगे।

चोटिल बल्लेबाज की जगह मिल सकता है मौका

बता दें कि अगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का कोई ओपनर या अन्य बल्लेबाज चोटिल होता है तो बीसीसीआई उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को टीम इंडिया में शामिल कर सकती है। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है, जिस वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता है। लेकिन ऐसा होने की 100% संभावनाएं हैं। चूंकि उन्होंने आईपीएल 2024 में काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की थी।

आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की ओर से खेलते हुए अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने आईपीएल 2024 में कुल 16 मैचों में 32.27 की औसत और 204.21 की स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 75* के बेस्ट स्कोर के साथ 3 अर्धशतक भी जड़ा था। आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा छक्के (42 छक्के) जड़ने वाले बल्लेबाजों के लिस्ट में वह पहले स्थान पर थे। जबकि स्ट्राइक रेट के मामले में वह नंबर 1 भारतीय खिलाड़ी थे।

Advertisment
Advertisment

ऐसे में अब देखना होगा कि उन्हें मौका मिलेगा या नहीं। हालांकि किसी भी खिलाड़ी का चोटिल होना टीम का बैलेंस बिगाड़ सकता है। इस टी20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया को अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड क्रिकेट टीम के साथ खेलना है।

यह भी पढ़ें: ग्लेन मैक्सवेल रिलीज, तो कोहली रिटेन! IPL 2025 से पहले RCB के अंदर-बाहर हुए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी