वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को शुरू होने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बचा है। 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमें भारत आ चुकी हैं। 5 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच खेला जाना है जिसमें इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड की टीमें आमने सामने होंगी। वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा।
लेकिन वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने से पहले ही एक बड़े फिक्सिंग रैकेट का भंडा फूटा है। राजस्थान के झुंझुनू में पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए करोड़ों रुपए जब्त किए हैं और कई लोगों को गिरफ्तार किया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
World Cup 2023 से पहले हुआ फिक्सिंग का भांडा फोड़
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को शुरू होने में अभी भी कुछ दिन बचे हैं। दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को इस वर्ल्ड कप के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। एक और जहां वर्ल्ड कप 2023 का काउन्टडाउन शुरू होने जा रहा है। वहीं दूसरी ओर एक बड़े सटोरी गैंग को पुलिस ने पकड़ा है।
राजस्थान के झुंझुनू में राजस्थान पुलिस ने 1 करोड़ 20 लाख रुपए की नगदी जब्त की है। इसके साथ ही पुलिस ने वहाँ से लैपटॉप समेत सट्टे के लिए इस्तेमाल होने वाली अन्य चीजों को जब्त किया है। इसके साथ ही 16 मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।
पहले भी हुई है क्रिकेट फिक्सिंग से शर्मसार
क्रिकेट को जेंटल्समैन गेम कहा जाता है लेकिन ये जेंटल्समैन तब जेंटल्समैन नहीं रह जाता जब इसमें आपराधिक गतिविधियां जुड़ जाती है। फिक्सिंग और सट्टेबाजी भी उनमें से ही है। क्रिकेट में सट्टेबाजी जहां आम हैं तो फिक्सिंग का इतिहास भी काफी पुराना है। हाल ही में श्रीलंका के क्रिकेटर सचित्र सेनानायके को फिक्सिंग के बारे में जानकारी न देने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
साल 2009 में पाकिस्तान के 3 दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद आमिर और सलमान बट पकड़े गए थे। भारत में भी एस. श्रीसंत फिक्सिंग के आरोप में फंसे थे। इसके अलावा मोहम्मद अज़हरुद्दीन और अजय जडेजा जैसे खिलाड़ियों का नाम भी फिक्सिंग में उछला था।