these 7 players announced their retirement before t20 world cup 2024

T20 World Cup 2024: इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल यानी आईसीसी (ICC) ने साल 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंशिप और वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन किया था और अब एक बार फिर आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन करने की तैयारी शुरु कर दी है। जिसका आयोजन 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने जा रहा है।

आगामी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर सभी फैंस काफी उत्साहित हैं। मगर उससे पहले ही फैंस के लिए काफी बुरी खबर आई है, क्योंकि वर्ल्ड कप के आयोजन से पहले एक-दो नहीं बल्कि पूरे 7 खिलाड़ियों ने संन्यास लेना का ऐलान कर दिया है।

T20 World Cup 2024 से पहले फैंस के लिए आई बुरी खबर

 these 7 players announced their retirement before t20 world cup 2024

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन 1 जून से होने जा रहा है, जिसके पहले मैच में कनाडा और अमेरिका आमने सामने होने वाली हैं। इस वर्ल्ड कप को होस्ट करने की जिम्मेदारी अमेरिका और वेस्टइंडीज के कंधों पर है। जिस वजह से आगामी वर्ल्ड कप के कई मुकाबले यूसए और विंडीज में खेले जाएंगे। लेकिन उससे पहले ही वर्ल्ड क्रिकेट के 7 दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। जिनमें डेविड वार्नर, हेनरिच क्लासेन और डीन एल्गर जैसे बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल है।

वार्नर, एल्गर सहित इन 7 खिलाड़ियों ने किया संन्यास का ऐलान

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के आगाज से पहले ही कई खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। तो वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने केवल गिने-चुने फॉर्मेट से संन्यास लिया है। आगामी वर्ल्ड कप से पहले संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में डेविड वार्नर, हेनरिच क्लासेन, डीन एल्गर, नवीन उल हक, क्विंटन डी कॉक, डेविड विली और आरोन फिंच का नाम शामिल है।

इन सातों खिलाड़ियों ने इस-इस फॉर्मेट से लिया है संन्यास

डेविड वार्नर (David Warner) – वनडे और टेस्ट
हेनरिच क्लासेन (Heinrich Klaasen) – टेस्ट
डीन एल्गर (Dean Elgar) – सभी प्रारूपों से
नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) – वनडे
क्विंटन डी कॉक (Quinton De Cock)- वनडे और टेस्ट
डेविड विली (David Willey) – सभी प्रारूपों से
आरोन फिंच (Aaron Finch) – सभी प्रारूपों से

यह भी पढ़ें: Sai Sudarshan Biography: साईं सुदर्शन की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य