विराट कोहली (Virat Kohli): इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से हो सकती है जिसको लेकर अभी से सभी फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नज़र आ रहे हैं. वहीं सभी फ्रेंचाइजियों ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.
आईपीएल की सबसे पॉपुलर फ्रेंचाइजी यानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दिया है लेकिन RCB के फैंस के लिए इस समय एक बहुत बुरी ख़बर सामने आ रही है. दरअसल, सुत्रों की माने तो विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं. आखिर क्या है ये पूरा मामला आगे आपको इस लेख में बताने वाले हैं.
आईपीएल 2024 से बाहर हो सकते हैं Virat Kohli
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान और दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपने शानदार खेल प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. कोहली ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाए हैं. इसी वजह से उनकी फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में फैली हुई है. हालांकि, विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर फैंस दावा कर रहे हैं कि वो आईपीएल 2024 के शुरुआती मुकाबलो में हिस्सा नहीं लेने वाले हैं.
दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंसी की ख़बरे सामने आ रही हैं और इसी वजह से विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लिया है. जिसको लेकर फैंस दावा कर रहे हैं कि अपने दूसरे बच्चे की देखभाल की वजह से विराट कोहली आईपीएल 2024 की शुरुआती मुकाबलों से ब्रेक ले सकते हैं. लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) ने इसको लेकर अब तक आधिकारिक तौर पर कोई भी खुलासा नहीं किया है.
कुछ ऐसा है Virat Kohli का आईपीएल करियर
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का इंटरनेशनल करियर काफी शानदार रहा है. इतना ही नहीं आईपीएल में भी कोहली ने कई कारनामें किए हैं जिसको करना हर किसी के बस की बात नहीं है.
विराट कोहली (Virat Kohli) के आईपीएल करियर पर नज़र डाले तो कोहली ने अब तक अपने करियर में 237 आईपीएल मुकाबले खेले हैं जिसके 229 पारियों में 37 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 7263 रन बनाए हैं. जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम 7 शतक और 50 अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है.
यह भी पढ़ें-ऋषभ पंत की हमेशा के लिए टीम इंडिया से छुट्टी करने आया ये युवा विकेटकीपर, धोनी से भी लंबे लगाता छक्के