Big news: Before T20 World Cup 2024, Indian team got a shock of 440 volts, head coach resigned from the post

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने जा रहा है, जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) काफी समय से तैयारी कर रही है। आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के साथ खेलना है।

लेकिन इस टूर्नामेंट के आगाज से पहले हेड कोच के इस्तीफे की खबरें सामने आने लगी हैं, जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया है। तो चलिए बिना समय लिए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और किस वजह से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले ही हेड कोच ने इस्तीफा देने का मन बना लिया है।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup 2024 से पहले भारत को अगला 440 वोल्ट का झटका!

Big news: Before T20 World Cup 2024, Indian team got a shock of 440 volts, head coach resigned from the post

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में हुए वनडे वर्ल्ड कप में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत सकी थी। इसी वजह से सभी फैंस और खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का इंतज़ार कर रहे हैं। लेकिन टूर्नामेंट के आगाज से पहले ही भारत के लिए काफी बुरी खबर आई है। यह खबर तमिलनाडु की घरेलू टीम के हेड कोच सुलक्षण कुलकर्णी (Sulakshan Kulkarni) की है, जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

सुलक्षण कुलकर्णी ने दिया अपने पद से इस्तीफा

बता दें कि सुलक्षण कुलकर्णी तमिलनाडु (Tamil Nadu) की घरेलू टीम के हेड कोच है और उनकी कोचिंग में हाल ही में हुए रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। मगर वहां उसे हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने तमिलनाडु टीम के कप्तान आर साई किशोर (R Sai Kishore) को इसका जिम्मेदार ठहराया था। इस कड़ी में अब उनके हेड कोच पद से इस्तीफा देने की खबरें आने लगी हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुलक्षण कुलकर्णी अब तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (टीएनसीए) से वास्ता नहीं रखना चाहते हैं।

टीएनसीए से वास्ता नहीं रखना चाहते हैं सुलक्षण कुलकर्णी

मालूम हो कि सुलक्षण कुलकर्णी ने बीते साल तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन से हेड कोच बनने का करार किया था और उनकी कोचिंग में तमिलनाडु साल 2016-17 सीजन के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची थी। लेकिन वहां उसे मुंबई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से ही खबरें तेज हो गई थीं कि वह टीम का साथ छोड़ देंगे।

Advertisment
Advertisment

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुलकर्णी ने पहले ही टीएनसीए को बता दिया था कि वह टीम के साथ अपना जुड़ाव खत्म करना चाहते हैं। इसके साथ ही एक सूत्र से मीडिया कंपनी को बताया है कि सुलक्षण कुलकर्णी ने टीएनसीए को मेल के जरिए अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इस्तीफे में उन्होंने कहा है कि वह निजी कारणों के चलते आगामी सीज़न के लिए उपलब्ध नहीं रह सकेंगे।

तमिलनाडु की हार पर दिया था ऐसा बयान

तमिलनाडु के मुकाबला हारने के बाद उन्होंने कहा था कि हम कप्तान आर साई किशोर की मनमानी के वजह से हारे हैं। हमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करनी चाहिए थी। मगर उन्होंने बल्लेबाजी का फैसला किया। सुलक्षण कुलकर्णी के इस बयान के बाद कई दिग्गजों ने आर साई किशोर का समर्थन किया था, जिनमें दिनेश कार्तिक, हेमांग बदानी और कृष्णामाचारी श्रीकांत का नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें: ‘वो दिन दूर नहीं जब टीम इंडिया…’, IPL में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को देखना चाहता है ये पूर्व क्रिकेटर