भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar): इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से हो सकती है। आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले हमें कई बड़े फैसले देखने को मिले हैं। जबकि आईपीएल नीलामी में भी इस बार सबसे बड़ी बोली लगी।
बता दें कि, अब आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को लेकर बड़ी खबर आ रही है। क्योंकि, अब भुवनेश्वर कुमार आईपीएल 2024 में सनराजइर्स हैदराबाद (SRH) की टीम छोड़ सकते हैं और अब किसी अन्य टीम की तरफ से खेल सकते हैं।
इस टीम की तरफ से खेल सकते हैं Bhuvneshwar Kumar
बात करें अगर, अगर भुवेनश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की तो आईपीएल 2024 में यह तेज गेंदबाज रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) टीम की तरफ से खेल सकते हैं। क्योंकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भुवनेश्वर कुमार को आरसीबी की टीम अपनी टीम में शामिल कर सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरसीबी मैनजमेंट इस समेत एसआरएच मैनजमेंट से बात कर रही है और उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहती है। हालांकि, अब देखना होगा की आरसीबी अपनी टीम में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को शामिल कर पाती है या नहीं। बता दें कि, अभी आईपीएल की ट्रेडिंग विंडो चालू है।
आईपीएल में अबतक Bhuvneshwar Kumar का प्रदर्शन
बता दें कि, भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने आईपीएल 2011 में डेब्यू किया था। उन्होंने पुणे वारियर्स टीम की तरफ से आईपीएल में डेब्यू किया था। लेकिन आईपीएल 2014 से भुवनेश्वर कुमार हैदराबाद टीम में चले गए और तब से वह इसी टीम की तरफ से खेल रहे हैं।
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) अबतक आईपीएल में 160 मैच खेल चुकें हैं। जिसमें उन्होंने 25.86 की औसत और 7.39 की इकॉनमी से रन दिए हैं और 170 विकेट झटके हैं। भुवनेश्वर कुमार का आईपीएल में बेस्ट गेंदबाजी स्पेल 19 रन देकर 5 विकेट है।
आईपीएल 2024 में SRH टीम का स्क्वाड
अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम (कप्तान), मार्को जानसन, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी. नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, उपेन्द्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, जथावेध सुब्रमण्यन।
आईपीएल 2024 में RCB टीम का स्क्वाड
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।