क्रिस गेल (Chris Gayle): वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में मेजबान देश वेस्टइंडीज अपने पहले दोनों मैच में जीत हासिल कर सुपर 8 में जगह बनाने के बेहद करीब है। वेस्टइंडीज को अभी अपने बचे हुए दोनों ग्रुप मुकाबले अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ खेलना है।
अगर टीम इन दोनों मैचों में से एक मैच भी जीतती है तो टीम सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि, दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल (Chris Gayle) टी20 वर्ल्ड कप के बीच वेस्टइंडीज टीम के कप्तान बनाए गए हैं।
Chris Gayle को मिली कप्तानी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान पूर्व दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल (Chris Gayle) को बड़ी जिम्मेदारी मिली है और उन्हें वेस्टइंडीज टीम का कप्तान चुना गया है। दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप के बाद इंग्लैंड की मेजबानी में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स (WLC) खेला जाना है।
जिसमें इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुकें दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स में क्रिस गेल को वेस्टइंडीज टीम का कप्तान चुना गया है। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्सटूर्नामेंट की शुरुआत 3 जुलाई से होनी है और फाइनल मुकाबला 13 जुलाई को खेला जाएगा।
भारत, पाकिस्तान और ये टीमें ले रही हैं हिस्सा
क्रिकेट की दुनिया में अब सभी फैंस को टी20 लीग काफी पसंद आ रहा है। जिसके चलते अब हर साल हमें एक नई टी20 लीग देखने को मिलती है। जबकि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स की शुरुआत भी पहली बार हो रही है।
पहले ही सीजन में हमें क्रिकेट इतिहास के कई बड़े दिग्गज खेलते हुए दिखेंगे। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स में भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड जैसे 6 बड़ी टीमें हिस्सा ले रही हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स के सभी मुकाबले टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे।
डैरेन सैमी जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी खेलेंगे
बता दें कि, वेस्टइंडीज टीम में कप्तान क्रिस गेल के अलावा वेस्टइंडीज टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान डैरेन सैमी भी खेलते हुए नजर आएंगे। आपको बता दें कि, सैमी वेस्टइंडीज को 2 बार टी20 वर्ल्ड कप जीता चुकें हैं। जबकि इसके अलावा वेस्टइंडीज टीम में सैम्युल बद्री और ड्वेन स्मिथ जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलते दिखेंगे। हालांकि, अभी वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स के लिए वेस्टइंडीज टीम के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है।