Big news for fans before IPL 2024, AB de Villiers rejoins RCB

एबी डिविलियर्स (Ab de Villiers): इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से हो सकती है और फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जा सकता है। बता दें कि, अबतक आईपीएल में 16 सीजन खेले जा चुकें हैं लेकिन रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) टीम एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। जिसके चलते आरसीबी को जमकर ट्रोल किया जाता है।

बता दें कि, आईपीएल 2024 (IPL 2024) के मिनी ऑक्शन में आरसीबी ने कई बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने में कामयाब रही है। वहीं, आईपीएल 2024 (IPL 2024) शुरू होने से पहले आरसीबी टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि, साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (Ab de Villiers) आरसीबी टीम के साथ जुड़ सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

Ab de Villiers जुड़ सकते हैं आरसीबी टीम के साथ

IPL 2024 से पहले आई फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, RCB में दोबारा शामिल हुए एबी डिविलियर्स 1

आईपीएल 2024 से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है और साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी और आईपीएल में आरसीबी के लिए खेल चुकें महान खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (Ab de Villiers) एक बार फिर आरसीबी टीम के साथ जुड़ सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एबी डिविलियर्स का जन्मदिन 17 फरवरी को है और इस दिन आरसीबी (RCB) मैनजमेंट डिविलियर्स को अपनी टीम का मेंटोर घोषित कर सकती है। हालांकि, अभी इस बात को लेकर आरसीबी टीम की तरफ से कोई खबर नहीं आई है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि, आईपीएल 2024 में एबी डिविलियर्स आरसीबी टीम के मेंटोर बन सकते हैं।

IPL में Ab de Villiers का प्रदर्शन

बात करें अगर, आरसीबी टीम के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (Ab de Villiers) की तो उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। आईपीएल में एबी डिविलियर्स ने कुल 184 मैच खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 170 पारियों में बल्लेबाजी की है और 39.71 की औसत और 151.69 की स्ट्राइक रेट से 5162 रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल में डिविलियर्स के नाम 3 शतक और 40 अर्धशतक हैं। बता दें कि, आईपीएल 2021 के बाद डिविलियर्स ने आईपीएल से संन्यास ले लिया था। आरसीबी टीम की तरफ से खेलते हुए डिविलियर्स ने टीम को अपने दम पर कई मुकाबले जिताए हैं।

IPL 2024 में RCB टीम का पूरा स्क्वॉड

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।

Also Read: टीम इंडिया के लिए खेलते हुए कभी आउट नहीं हुआ ये बल्लेबाज, लेकिन धोनी ने साजिश के तहत बर्बाद कर दिया करियर